9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहर पाईन बचाओ अभियान को गति देने का लिया निर्णय

अंग कंसोर्टियम की बैठक में पांच जिलों से पहुंचे प्रतिनिधि कटोरिया : मुक्ति निकेतन परिसर में रविवार को अंग कंसोर्टियम आहर पाईन बचाओ अभियान के स्वयं सेवी संस्था प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक हुई. बैठक में पूर्व दक्षिण बिहार के पांच जिलों बांका, भागलपुर, जमुई, मुंगेर व लखीसराय के विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने हिस्सा […]

अंग कंसोर्टियम की बैठक में पांच जिलों से पहुंचे प्रतिनिधि

कटोरिया : मुक्ति निकेतन परिसर में रविवार को अंग कंसोर्टियम आहर पाईन बचाओ अभियान के स्वयं सेवी संस्था प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक हुई. बैठक में पूर्व दक्षिण बिहार के पांच जिलों बांका, भागलपुर, जमुई, मुंगेर व लखीसराय के विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता मदनमोहन ठाकुर एवं संचालन क्षेत्रीय संयोजक योगेंद्र प्रसाद ने किया. बैठक का शुभारंभ सियाचीन में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर किया गया.
इसके बाद किये गये कार्यों की समीक्षा व भावी योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ. आहर पाईन बचाओ अभियान में गति लाने हेतु पांच जिलों को मिला कर अंग कंसोर्टियन का गठन किया गया. इसमें राज्य संयोजक के रूप में जनहित विकास समिति पटना के सचिव मुनेश्वर प्रसाद सिंहा एवं क्षेत्रीय संयोजक के रूप में योगेंद्र प्रसाद को अधीकृत किया गया. बैठक में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का काम पूरी लगन से करने एवं इसे जन–जन का अभियान बनाने का संकल्प लिया गया. प्रत्येक जिला में जिला सिंचाई योजना बन रही है. इस मौके पर मुक्ति निकेतन के संरक्षक अनिरूद्ध प्रसाद सिंह, सचिव चिरंजीव कुमार सिंह, भावानंद, मनोज कुमार पांडेय, अशोक कुमार, सुधीर कुमार सिंह, उमाशंकर देव, योगेंद्र प्रसाद, सुधांशु शेखर, देवानंद कुमार, आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें