14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बनेगा टास्क फोर्स

डीएम और एसपी ने राज्य खनन निदेशालय को भेजा संयुक्त प्रस्ताव इंट्री एग्जिट वाले 8 स्थानों पर बनेंगे नियमित चेक पोस्ट नदियों व नहरों की पेट्रोलिंग के लिए बनेंगे 10 अतिरिक्त गश्ती दस्ते टास्क फोर्स के लिए डीएसपी व इंस्पेक्टर सहित 500 अतिरिक्त बल की मांग बांका : बांका जिले की नदियों से बालू का […]

डीएम और एसपी ने राज्य खनन निदेशालय को भेजा संयुक्त प्रस्ताव

इंट्री एग्जिट वाले 8 स्थानों पर बनेंगे नियमित चेक पोस्ट
नदियों व नहरों की पेट्रोलिंग के लिए बनेंगे 10 अतिरिक्त गश्ती दस्ते
टास्क फोर्स के लिए डीएसपी व इंस्पेक्टर सहित 500 अतिरिक्त बल की मांग
बांका : बांका जिले की नदियों से बालू का उत्खनन रोकने के लिए शीघ्र ही एक सशक्त टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. इसके लिए जिला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा राज्य खनन निदेशालय को एक समेकित प्रस्ताव भेजा गया है. खनन निदेशालय के अनुमोदन के बाद इसे गृह (आरक्षी) विभाग भेजा जायेगा. वहां से स्वीकृति मिलते ही जिले में टास्क फोर्स गठित कर दिया जायेगा. यह टास्क फोर्स जिला पुलिस प्रशासन के अंतर्गत एक अलग इकाई के रूप में काम करेगा, जिसका अधीक्षण उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी करेंगे.
जानकारी के अनुसार यह टास्क फोर्स अपने विभिन्न दस्तों के माध्यम से जिले की नदियों की निगरानी करेगा. इसके तहत 24 घंटे पेट्रोलिंग किये जायेंगे. 8 विभिन्न ट्रांजिट बिंदुओं पर चेक पोस्ट बनाये जायेंगे. ये चेक पोस्ट इंट्री एग्जिट के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण बौंसी, श्याम बाजार, पंजवारा, धोरैया, चांदन, जयपुर, अमरपुर एवं रजौन में बनाये जायेंगे.
होगा 10 गश्ती दल
टास्क फोर्स के 10 गश्ती दल भी होंगे. ये गश्ती दल विभिन्न संवेदनशील घाटों और तटीय नहरों पर सतत गश्त लगाकर नदियों से किसी भी प्रकार बालू का उत्खनन ना हो, इसकी निगरानी करेंगे. निगरानी दस्ते का नेतृत्व दंडाधिकारी करेंगे. ये दस्ते चालान की वैधता एवं ओवर लोडिंग की भी जांच करेंगे.
मांगे 500 अतिरिक्त बल
जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक द्वारा खनन निदेशालय को इस संबंध में भेजे गये संयुक्त प्रस्ताव में टास्क फोर्स के रोड मैप के साथ एक डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, 16 सब इंस्पेक्टर, नहर पेट्रोलिंग के लिए 10 वाहनों सहित 500 अतिरिक्त बल की मांग की गयी है ताकि जिले में बालू उत्खनन रोकने के लिए यथाशीघ्र टास्क फोर्स का गठन किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें