जमीन विवाद में राजमिस्त्री की हत्या फोटो 9 बांका 15 सदर अस्पताल परिसर में पड़ा शव – थाना क्षेत्र के खलसाटीकर वशीपुर की घटना कई वर्षों से ससुराल में ही रहता था गोड्डा निवासी अठमू लैयामामले में दर्ज की गयी प्राथमिकी- घटना में शामिल एक गिरफ्तार – मंगलवार रात हुई घटना, सुबह पहुंची पुलिस प्रतिनिधि, बांकाथाना क्षेत्र के खलसाटीकर वशीपुर में मंगलवार की देर शाम करीब नौ बजे जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व से ही जमीन को लेकर विवाद था. मंगलवार को इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें मनोज लैया, सुफाली लैया, भोपाली लैया एवं सुबोध लैया ने अठमू लैया पर लोहे के रड व लाठी डंडे से प्रहार कर दिया. इस घटना में अठमू लैया को सिर में चोट आयी. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. परिजन व स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, अठमू लैया झारखंड गोड्डा बारा बैगाढ़ी का निवासी है. उसकी शादी वशीपुर में अरविंद लैया की बहन से हुई थी. वह ससुराल में कई वर्षों से रह रहा था. घटना के संबंध में अरविंद ने बताया कि पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर मारपीट हुई और बहनोई की जान चली गयी. अठमू के तीन पुत्र एवं दो पुत्री हैं. पत्नी का एक वर्ष पहले स्वर्गवास हो चुका है. वशीपुर के कई लोगों ने बताया कि अठमू एक अच्छा कामगार था. राजमिस्त्री का काम करता था. स्वभाव भी अच्छा था. जिसने भी हत्या की है, उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. सख्त सजा दी जानी चाहिए.कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या हुई है. अठमू के पुत्र हीरा लैया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्तों में एक की गिरफ्तारी की गयी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
जमीन विवाद में राजमस्त्रिी की हत्या
जमीन विवाद में राजमिस्त्री की हत्या फोटो 9 बांका 15 सदर अस्पताल परिसर में पड़ा शव – थाना क्षेत्र के खलसाटीकर वशीपुर की घटना कई वर्षों से ससुराल में ही रहता था गोड्डा निवासी अठमू लैयामामले में दर्ज की गयी प्राथमिकी- घटना में शामिल एक गिरफ्तार – मंगलवार रात हुई घटना, सुबह पहुंची पुलिस प्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement