बेलहर की जनता की है जीत : गिरिधारी फोटो है : फोटो संख्या 8 बीएएन 66 समर्थकों के साथ बेलहर विधायकप्रतिनिधिचांदन : बेलहर विधानसभा सीट से निर्वाचित जदयू विधायक गिरिधारी यादव के चांदन पहुंचने पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया़ कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर एवं गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया़ जीत के जश्न में खूब पटाखे भी छोडे गये़ विधायक श्री यादव ने भी कार्यकर्ताओं को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर एक दूसरे संग खुशियां बांटी़ विधायक श्री यादव ने कहा कि यह जीत बेलहर विधानसभा के जनता की जीत है़ यह जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की जीत है़ इसके लिए सभी जनता को मेरी ओर से धन्यवाद़ उन्होंने कहा कि विधानसभा के अधूरे कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ विधानसभा को प्रगति के पथ पर लेकर जायेंगे़ सभी वर्ग व समुदाय के लोगों के प्रति दिल में जो प्यार व सम्मान पहले था और आज है, उसे भविष्य में भी बनाये रखूंगा़ इस मौके पर प्रखंड प्रमुख पलटन यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष कालेश्वर यादव, मुखिया सुरेश यादव, पंसस राजेंद्र मिस्त्री, पूर्व मुखिया चंद्रमोहन पांडेय, नारायण यादव, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत वर्णवाल, पंसस भोला यादव, तसलीम अंसारी, मुखिया भैरो मरीक, सुदाम बेसरा, पैक्स अध्यक्ष सुरेश मोदी, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद यादव, दीपलाल यादव, सुरेंद्र यादव, सुनील यादव, पूर्व सरपंच जमाल उद्यीन अंसारी, रबूल अंसारी, खुर्शीद आलम, पंसस उदय वर्मा, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद मंडल, जिप सदस्य संगीता देवी, छोटू भगत, लक्ष्मण यादव, कजाम अंसारी आदि उपस्थित थे़
बेलहर की जनता की है जीत : गिरिधारी
बेलहर की जनता की है जीत : गिरिधारी फोटो है : फोटो संख्या 8 बीएएन 66 समर्थकों के साथ बेलहर विधायकप्रतिनिधिचांदन : बेलहर विधानसभा सीट से निर्वाचित जदयू विधायक गिरिधारी यादव के चांदन पहुंचने पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया़ कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर एवं गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement