बांका जिले में 28,779 लोगों को पसंद नहीं आया कोई प्रत्याशी, दबाया नोटा बटन बांका. बिहार विधान सभा चुनाव में मतदाताओं ने नोटा बटन का भी खुल कर प्रयोग किया. इसी का नतीजा है कि पांचों विधान सभा में कुल 28779 मतदाताओं ने नोटा बटन का प्रयोग किया. सबसे ज्यादा बेलहर विधान सभा में कुल 8193 नोटा बटन का प्रयोग किया. उसके बाद दूसरे नंबर पर अमरपुर विधान सभा में कुल 6818 नोटा बटन का प्रयोग किया गया. तीसरे स्थान पर धोरैया 5836, चौथे स्थान पर कटोरिया 4928 एवं सबसे कम बांका विधान सभा में 3004 नोटा बटन का प्रयोग किया गया. विधान सभा बार कुल मतदाताओं की संख्या बेलहर विधान सभा कुल मतदाताओं की संख्या – 289734कुल मत दिया गया – 149588रिजेक्ट किये गये मत – 284नोटा बटन का मत – 8193अमरपुर विधान सभा कुल मतदाताओं की संख्या – 276271कुल मत दिया गया – 147107रिजेक्ट किये गये मत – 05नोटा बटन का मत – 6818धोरैया विधान सभा कुल मतदाताओं की संख्या – 268969कुल मत दिया गया – 149203रिजेक्ट किये गये मत – 12नोटा बटन का मत – 5836कटोरिया विधान सभा कुल मतदाताओं की संख्या – 232890कुल मत दिया गया – 127493रिजेक्ट किये गये मत – 05नोटा बटन का मत – 4928बांका विधान सभा कुल मतदाताओं की संख्या – 235548कुल मत दिया गया – 133525रिजेक्ट किये गये मत – 217नोटा बटन का मत – 3004
BREAKING NEWS
बांका जिले में 28,779 लोगों को पसंद नहीं आया कोई प्रत्याशी, दबाया नोटा बटन
बांका जिले में 28,779 लोगों को पसंद नहीं आया कोई प्रत्याशी, दबाया नोटा बटन बांका. बिहार विधान सभा चुनाव में मतदाताओं ने नोटा बटन का भी खुल कर प्रयोग किया. इसी का नतीजा है कि पांचों विधान सभा में कुल 28779 मतदाताओं ने नोटा बटन का प्रयोग किया. सबसे ज्यादा बेलहर विधान सभा में कुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement