जिला परिषद भवन है जर्जर फोटो 8 बीएएन 70 : जर्जर अवस्था में पड़े जिला परिषद भवन की तसवीर प्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड थाना रोड स्थित जिला परिषद भवन एक दशक से जर्जर है़ इस पर न तो जनप्रतिनिधि और न ही पदाधिकारी का ध्यान है़ खस्ताहाल जिला परिषद भवन कभी भी गिर सकता है़ इस भवन में न तो खिड़की है और न ही दरवाजा है़ चाहरदीवारी भी चारों तरफ टूट गई है़ इससे धड़ल्ले से उसमें कोई भी कभी आ जा सकता है़ इस अव्यवस्था के कारण यहां काम करने वालों में खौफ है़ चाहरदीवारी टूटनें से भवन असुरक्षित हो गया है़ स्थानीय ग्रामीण पूर्व जिला पार्शद विक्रम प्रताप सिंह ,पूर्व मुखिया प्रदीप गुप्ता , राजीव गुप्ता, सफीकुल रहमान, पंकज गुप्ता, राधे मोहन साह सहित अन्य ने बताया कि दस वर्श पूर्व से इस भवन की मरम्मत नहीं की गई है़ जिला परिशद सदस्य निक्की हेम्ब्रम ने बताया कि डाक बंगला की मरम्मत के लिए जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी से चर्चा की गई थी जिस पर जिप अध्यक्ष ने स्वयं कटोरिया आकर भवन की जांच की़ इस दौरान उन्होंने बताया कि डाक बंगला व चाहरदीवारी के साथ-साथ परिसर के चारों तरफ दुकान खोलने की बात कही गई थी, लेकिन आजतक इस ओर पहल नहीं की गई है़
BREAKING NEWS
जिला परिषद भवन है जर्जर
जिला परिषद भवन है जर्जर फोटो 8 बीएएन 70 : जर्जर अवस्था में पड़े जिला परिषद भवन की तसवीर प्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड थाना रोड स्थित जिला परिषद भवन एक दशक से जर्जर है़ इस पर न तो जनप्रतिनिधि और न ही पदाधिकारी का ध्यान है़ खस्ताहाल जिला परिषद भवन कभी भी गिर सकता है़ इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement