महागंठबंधन प्रत्याशियों की जीत पर गदगद हैं युवा कार्यकर्ता फोटो 8 बीएएन 63 : कटोरिया में जश्न मनाते युवा कार्यकर्ताप्रतिनिधि, कटोरियाबांका जिला के पांच में से चार सीटों पर महागंठबंधन प्रत्याशियों की हुई जीत पर खास कर युवा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है़ चुनाव परिणाम सुन कर सभी खुशी से झूमने लगे हैं. कठौन पंचायत के मुखिया बालेश्वर दास ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में सामाजिक न्याय की जीत हुई है़ राज्य की जनता ने जुमले वाली पार्टी को करारी हार और विकास की गाथा लिखने वाली पार्टी को अपना मत देकर स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनाने का काम किया है़ राजद के युवा जिलाध्यक्ष विशाल यादव ने कहा कि सभी विधानसभा सीटों पर युवा कार्यकर्ताओं ने काफी जोश व जुनून के साथ मेहनत किया था़ जिसकी बदौलत पांच में से चार सीटें महागंठबंधन की झोली में आयी है़ जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि लोगों ने नीतीश कुमार को उनके द्वारा किये गये मजदूरी का फल उनकी झोली में डाला है़ जिसके वे हकदार भी थे़ महागंठबंधन की सरकार राज्य में चहुमुंखी विकास कर नया इतिहास रचेगी़ पूर्व मुखिया अशोक यादव, सत्तन यादव, बेचु यादव, मीर अख्तर अली, रंधीर सिन्हा, मनोज यादव, अविनाश यादव, जगदीश यादव, चुनचुन यादव, कांग्रेस यादव आदि ने भी महागंठबंधन के विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है़
BREAKING NEWS
महागंठबंधन प्रत्याशियों की जीत पर गदगद हैं युवा कार्यकर्ता
महागंठबंधन प्रत्याशियों की जीत पर गदगद हैं युवा कार्यकर्ता फोटो 8 बीएएन 63 : कटोरिया में जश्न मनाते युवा कार्यकर्ताप्रतिनिधि, कटोरियाबांका जिला के पांच में से चार सीटों पर महागंठबंधन प्रत्याशियों की हुई जीत पर खास कर युवा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है़ चुनाव परिणाम सुन कर सभी खुशी से झूमने लगे हैं. कठौन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement