स्वीटी और गिरिधारी के जीत पर मना जश्न, हुई आतिशबाजी फोटो 8 बीएएन 60 : खुशी में मिठाई बांटते कार्यकर्ता, 61 बेलहर विधायक का स्वागत करते लोग और 62 कटोरिया बाजार में हुई आतिशबाजीप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम और बेलहर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव के जीत पर कटोरिया में महागंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया़ खुशी में मिठाईयां बांटी़ एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जमकर आतिशबाजी भी की़ कटोरिया बाजार में युवा राजद नेता सत्यनारायण उर्फ सत्तन यादव ने कार्यकर्ताओं के बीच मिठाईयां बांटी़ मौके पर सौरभ सिंह, अमित मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा, रंधीर सिंहा, पिंटू यादव, राजू यादव, राजाराम भगत, प्रमोद यादव, दिनेश यादव, कैलाश यादव, रामकुमार यादव, दिलीप सिंह, मंडली यादव, मीर अख्तर अली, नरेश तांती, मुकेश यादव, योगेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे़ जिला मुख्यालय से जीत की खबर पहुंचते ही जिला युवा राजद अध्यक्ष विशाल यादव के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया़ मौके पर कटोरिया प्रखंड अध्यक्ष विकास भारती, चांदन प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ राजा भैया, मनोज यादव, प्रभाष भारती, ओमप्रकाश, सौरभ कुमार, विक्की, तपन, फतेह खान, मो इरशाद, मोनू आलम, मो सलाम, वीरेंद्र कुमार राजा कुमार, गोपाल यादव आदि उपस्थित थे़ राजद, जदयू व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कटोरिया चौक पर जमकर आतिशबाजी भी की़ इधर बेलहर विधानसभा सीट से निर्वाचित जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव के कटोरिया पहुंचने पर स्थानीय व्यवसायियों एवं महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया़ बाजार के बांका रोड स्थित हीरो शोरूम में बेलहर विधायक को माल्यार्पण कर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया गया़ जीत की खुशी में मिठाईयां भी बांटी गयी़ साथ ही शोरूम के सामने जम कर आतिशबाजी भी हुई़ मौके पर रवींद्र वर्णवाल उर्फ टिंकु वर्णवाल, केशो दास, पंकज चौधरी, गुड्डु यादव, कमल यादव, दिलीप यादव, दिनेश यादव, गुरूदेव यादव, सौरभ सिंह, छोटू मिश्रा, गौतम पांडेय, विशाल यादव, ओमप्रकाश, पिंटु यादव आदि उपस्थित थे़ मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बेलहर विधायक गिरिधारी यादव ने कहा कि यह जीत बेलहर की जनता की जीत है़ महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार, लालू प्रसाद एवं सोनिया गांधी की जीत है़ लोगों ने विकास के नाम पर अपना अपार समर्थन दिया़
स्वीटी और गिरिधारी के जीत पर मना जश्न, हुई आतिशबाजी
स्वीटी और गिरिधारी के जीत पर मना जश्न, हुई आतिशबाजी फोटो 8 बीएएन 60 : खुशी में मिठाई बांटते कार्यकर्ता, 61 बेलहर विधायक का स्वागत करते लोग और 62 कटोरिया बाजार में हुई आतिशबाजीप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम और बेलहर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव के जीत पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement