7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस कल, सजे शोरूम व बाजार

धनतेरस कल, सजे शोरूम व बाजारप्रतिष्ठानों व बाजारों में सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्थाफोटो है : फोटो संख्या 7 बीएएन 60 शोरूम में सजी बाइक और 61 कटोरिया का बाइक शोरूमप्रतिनिधि, कटोरिया धनतेरस का पर्व नौ नवंबर सोमवार को है़ हर ओर धनतेरस की धूम मची हुई है़ दुकानों व शोरूम को ग्राहकों के इंतजार […]

धनतेरस कल, सजे शोरूम व बाजारप्रतिष्ठानों व बाजारों में सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्थाफोटो है : फोटो संख्या 7 बीएएन 60 शोरूम में सजी बाइक और 61 कटोरिया का बाइक शोरूमप्रतिनिधि, कटोरिया धनतेरस का पर्व नौ नवंबर सोमवार को है़ हर ओर धनतेरस की धूम मची हुई है़ दुकानों व शोरूम को ग्राहकों के इंतजार में सजा गया है़ अपनी पसंद की सामग्रियों की एडवांस बुकिंग के लिए भी ग्राहकों की भीड़ अभी से बाजार में उमड़ने लगी है़ गांव से लेकर शहर तक के बाजार सज गये हैं. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गयी वस्तु से परिवार में समृद्धि आती है़ धनतेरस को वैभव प्रदान करने वाला पर्व भी कहा जाता है़ धनतेरस के मौके पर कटोरिया व आसपास के बाजारों में तीन करोड से भी अधिक की खरीदारी होने का अनुमान है़ थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने कहा कि धनतेरस को लेकर बाजार के सभी प्रतिष्ठानों, शोरूम, बैंक व एटीएम में सुरक्षा व पुलिस गश्ती की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी़ -सवा सौ बाइक की एडवांस बुकिंगकटोरिया बाजार स्थित दो बाइक शोरूम में धनतेरस को लेकर अब तक 125 बाइक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है़ इसमें हीरो शोरूम में 103 व बजाज शोरूम की 22 बाइक की एडवांस बुकिंग शामिल हैं. हीरो शोरूम (सूर्या ऑटो मोबाइल्स) के प्रोपराइटर रवींद्र वर्णवाल उर्फ टिंकु वर्णवाल ने बताया कि उन्होंने तीन सौ से भी अधिक बाइक का स्टॉक कर रखा है़ जिसमें सौ से ऊपर बाइक की बुकिंग भी हो चुकी है़ इधर, बजाज शोरूम (राजीव रोशन ऑटो मोबाइल्स) के संचालक योगेंद्र यादव ने बताया कि उनके शोरूम से अब तक 22 बाइक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है़ -बर्तन व आभूषण बाजार भी गुलजारधनतेरस को लेकर कटोरिया सहित सूइया, राधानगर, भैरोगंज, जयपुर, तेतरिया आदि बाजारों में बरतन व आभूषण बाजार भी गुलजार हो गया है, जहां ग्रामीण व बाजार के ग्राहक अपनी पसंद के आइटमों को धनतेरस के लिए बुक करा रहे हैं. चूंकि धनतेरस पर बरतन व आभूषण के अलावा विशेष रूप से मूर्ति और सिक्कों की खरीद को शुभ माना जाता है़ लक्ष्मी-गणेश के चांदी के सिक्के व मूर्तियों की डिमांड अधिक हो रही है़ चांदी के सिक्कों को समृद्धि व वैभव का प्रतीक माना जाता है़ -इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में कतारघरेलू उपयोग की वस्तुओं की मांग भी धनतेरस बाजार में नजर आ रही है़ एलसीडी, एलइडी, फ्रीज, कूलर, स्टैंड फैन, डीटीएच, मोबाइल, आयरन, मिक्सर आदि की बुकिंग भी लोग करा रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बाजार भी ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार है़ दुकानदार सत्य प्रकाश वर्णवाल उर्फ मंटु वर्णवाल ने बताया कि धनतेरस को लेकर उन्होंने विभिन्न कंपनियों के एलइडी, टीवी व डीटीएच का पर्याप्त स्टॉक रखा है़ इसके अलावा अन्य दुकानदार पंकज सिंह, अशोक केशरी, संतोष गुप्ता, डब्लू वर्णवाल आदि ने भी अपनी-अपनी दुकानों को सजाया है़ बाजार के मोबाइल दुकानों को भी धनतेरस को लेकर विशेष रूप से सजाया गया है़ दुकानदार गणेशनाथ, निरंजन केशरी, अनिल गुप्ता, चंदन सिंह, धर्मेंद्र केशरी, सन्नी केशरी, मलेश्वर केशरी आदि ने बताया कि ग्राहकों के लिए सभी रेंज में मोबाइल सेट का स्टॉक रखा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें