17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में जहर डालने की अफवाह, बच्चों ने नहीं खाया खाना

बौंसी : महात्मा गांधी मध्य विद्यालय जबड़ा मे मंंगलवार को एमडीएम मे जहर होने के अफवाह पर विद्यालय के किसी बच्चे ने खाना नहीं खाया और सारा खाना फेंक दिया गया. बुधवार को इस मामले को लेकर विद्यालय परिसर मे ही एक बैठक रखी गयी. बैठक मे जबड़ा गांव के आरोपी मुसो यादव को भी […]

बौंसी : महात्मा गांधी मध्य विद्यालय जबड़ा मे मंंगलवार को एमडीएम मे जहर होने के अफवाह पर विद्यालय के किसी बच्चे ने खाना नहीं खाया और सारा खाना फेंक दिया गया. बुधवार को इस मामले को लेकर विद्यालय परिसर मे ही एक बैठक रखी गयी. बैठक मे जबड़ा गांव के आरोपी मुसो यादव को भी बुलाया गया.

लेकिन आरोपी ने उक्त मामले मे माफी मांगने से इनकार कर दिया. मालूम हो की अन्य दिनाें की तरह मंगलवार को भी विद्यालय मे छात्र छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन बनाया गया था. दोपहर मे टिफिन के बाद विद्यालय के बच्चे एमडीएम खाने की तैयारी मे थे. तभी शराब के नशे मे धुत होकर आरोपी स्कूल आया और दाल मे कुछ डाल कर निकल गया.

हालांकि रसोईया सुनिता देवी द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वो अपना काम कर चुका था. घटना की जानकारी रसोईया द्वारा विद्यालय के अन्य शिक्षकों को देते ही वहां हंगामा शुरू हो गया. हालांकि मौके पर आये अभिभावकों व शिक्षकों ने आरोपी को भोजन करने को कहा तो उसने खाना खाने से इनकार कर दिया.

किसी वरीय अधिकारी को सूचना दिये बगैर सारा खाना फेंक दिया गया. बुधवार को भी अधिकारियों को सूचना दिये बगैर विद्यालय के अध्यक्ष शंभु यादव की अध्यक्षता मे बैठक रखी गयी. इसमें आरोपी को बुलाया गया. वहां भी वह व्यक्ति शराब के नशे मे आया और बगैर किसी नतीजे के बैठक समाप्त हो गई. ग्रामीण प्रमोद मंडल, बहादुर यादव, नितो चौधरी, सुनील साह सहीत दर्जनों ग्रामीणों ने आरोपी पर कार्यवाही करने की बात कहीं है.

जबकी बैठक में मौजूद पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र मोहन साह ने साफ तौर पर कहा कि न तो घटना की जानकारी है और न ही बैठक की जानकारी उसे दी गयी थी. मालूम हो की इस स्कूल मे विभिन्न तरह की पांच घटनाएं अब तक हो चुकी हैं. रसोइया माला देवी, वीणा देवी, सुमिला देवी व विद्यालय में डर का माहौल है. घटना की बाबत बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने बताया की आज स्कूल पहुंच कर मामले की छानबीन की जायेगी और आरोपी पर कड़ी कारवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें