बांका : जिला पेंशनर्स एसोसिएशन समाज के छठे स्थापना दिवस के मौके पर कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता रामानंद राय ने की. बैठक में जिला मंत्री मदन मुरारी प्रसाद ने स्थापना काल 4 नवंबर 2009 से आज तक अद्यतन सविस्तार प्रतिवेदन सदन के समकक्ष रखा.
जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया. इस मौके पर उपेंद्र नारायण सिंह, नवल किशोर सिंह, नवल किशोर राय, कलनंति देवी, सरिता देवी, गणेश प्रसाद चौधरी, रमेश प्रसाद सिंह, साधु शरण प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, गोपाल राय, महेश प्रसाद सिन्हा सहित पेंशनर्स समाज के पदाधिकारी गण व प्रखंड मंत्री सहित अन्य पेंशनर्स उपस्थित थे.