मैजिक व ऑटो में टक्कर, पांच जख्मी फोटो 2 बांका 3 : क्षतिग्रस्त ऑटो. प्रतिनिधि, जयपुर ओपी क्षेत्र के दुखनसार मोड़ के समीप सोमवार को मैजिक व ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. इसमें चार सवारी सहित चालक घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में लाया गया. मैजिक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इस टक्कर में ऑटो का सीसा सहित पूरा बॉडी चूर हो गया. मैजिक द्वारा टक्कर मारने के बाद ऑटो तीन बार पलट गयी. जिसमें सवारी बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार जसीडीह से ऑटो पर सवार होकर एक ही घर के चार व्यक्ति अपने गांव कटोरिया प्रखंड के कालीगाड़ी जा रहा था. जख्मी में अशोक राम की पत्नी जगदमा देवी, पुत्री लक्ष्मी कुमारी, पुत्र रवींद्र कुमार व राजू कुमार है. इसमें लक्ष्मी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी है. लक्ष्मी घटना स्थल पर ही बेहोस हो गयी थी. ऑटो झारखंड का था बाद में वो भी किसी तरह भाग निकले. एक शिक्षक के भरोसे 192 छात्र फोटो 2 बांका 4 : विद्यालय में छात्रों के साथ शिक्षक. प्रतिनिधि, जयपुर ओपी क्षेत्र के भोड़ीसीमर प्राथमिक विद्यालय में 192 बच्चे नामांकित हैं. विद्यालय में मात्र एक ही शिक्षक मो मंसूर आलम हैं जिससे छात्रों को पढ़ाना मुश्किल होता है. छात्र विद्यालय में घूम कर समय बिता लेते हैं. उनका भविष्य खराब हो रहा है. इसकी चिंता किसी भी पदाधिकारी को नहीं है. शिक्षक ने बताया कि एक वर्ष पूर्व से मैं अकेले विद्यालय को संभाल रहा हूं. मेरे विद्यालय पर विभाग द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. एक शिक्षक सिर्फ एमडीएम की सामग्री लाने व विद्यालय के कागजी प्रक्रिया को पूरा करने में रह जाते हैं. ऐसे में बच्चे के भविष्य का जिम्मेवार कौन होगा.
मैजिक व ऑटो में टक्कर, पांच जख्मी
मैजिक व ऑटो में टक्कर, पांच जख्मी फोटो 2 बांका 3 : क्षतिग्रस्त ऑटो. प्रतिनिधि, जयपुर ओपी क्षेत्र के दुखनसार मोड़ के समीप सोमवार को मैजिक व ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. इसमें चार सवारी सहित चालक घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में लाया गया. मैजिक चालक गाड़ी लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement