बांका : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली की तैयारी काफी जोर शोर के साथ चल रही है. मालूम हो कि इस बार 11 नवंबर को दीपावली का त्योहार मनाया जायेगा. इसे लेकर लोग अपने घर सहित दुकानों को साफ-सफाई के साथ रंगा-रोहन का कार्य काफी तेजी से कर रहे है. इस कार्य को लेकर रंग करने वाले पेंटर भी रात दिन कार्य कर दोगुनी कमाई करने में जुटे हुए है.
मां काली के मंदिरों में भी सफाई के साथ रंग रोहन का कार्य चल रहा है. मूर्ति कलाकार मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है. वहीं शहर के कई स्थानों पर चायनीज बल्ब व झालर की दुकानों सज गयी है. जहां रंग बिरंगें बल्ब व चायनीज के समान से दुकानों सजा दी गयी है. देर शाम होते ही सड़क के किनारे लगे बल्ब की दुकान रंगीन रोशनी से डूब जाती है.
रंगीन रोशनी को देख कर ग्राहक अपने आवश्यकता के अनुसार चायनीज बल्ब की खरीदारी कर रहे हैं. इस संबंध में बल्ब विक्रेता मो इमतियाज, विष्णु,अमित कुमार आदि ने बताया कि लोग चायनीज झालर, दिया झालर, मोमबत्ती झालर व रंगीन बल्ब की ज्यादा डिमांड करते हैं जो कि 30 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में बाजार में उपलब्ध है. इस त्योहार को लेकर शहर में बरतन व पूजन सामग्री सहित विभिन्न तरह की दुकानों सज गयी है.