पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा लक्ष्मीपुर स्टेट मंदिर डीडीसी ने सभी बीडीओ व पीओ के साथ किया स्थल निरीक्षणफोटो 2 बीएएन 65, 66 : मंदिर का निरीक्षण करते डीडीसी व अन्य एवं लक्ष्मीपुर का प्राचीन मंदिरप्रतिनिधि कटोरिया/जयपुर प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत राज लक्ष्मीपुर गांव स्थित प्राचीन मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किये जाने की पहल शुरू हुई है़ सोमवार को डीडीसी प्रदीप कुमार जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ व पीओ को लेकर लक्ष्मीपुर पहुंचे़ यहां लगभग एक घंटे तक सघन निरीक्षण करने के बाद मंदिर का जीर्णोद्धार व इस रमणीक स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की भी बात कही़ डीडीसी ने कहा कि इसके लिए सरकार को एक प्रस्ताव भी तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजी जायेगी़ इस मौके पर कटोरिया बीडीओ प्रेमप्रकाश, अमरपुर बीडीओ राकेश कुमार, बौंसी बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, बेलहर बीडीओ चिरंजीव पांडेय, बाराहाट बीडीओ इरफान अख्तर, शंभुगंज बीडीओ दीना मुर्मू, फुल्लीडुमर बीडीओ मुजहर प्रवीण, कटोरिया पीओ संजीव कुमार सिंह, चांदन पीओ नींबू लाल, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे़ मौके पर उपस्थित ग्रामीण दुर्गा साह, नारायण भगत, राजेंद्र साह, सुरेंद्र राम, रजनी साह, राजेंद्र राम, चंदन साह, भानू राम आदि उपस्थित थे़ ग्रामीणों ने अधिकारियों से लक्ष्मीपुर में बुनियादी सुविधाओं को भी सुदृढ बनाने की मांग की़ मूर्तियों की चोरी से वीरान हुआ लक्ष्मीपुरप्राचीन लक्ष्मीपुर मंदिर से बहुमूल्य अनंत बासुदेव, भुवनेश्वरी देवी और काली देवी की मूर्तियां चोरी होने के बाद से समूचा मंदिर परिसर वीरान हो गया है़ गत 17 फरवरी 2001 ई को अनंत बासुदेव और 10 सितंबर 2004 ई को भुवनेश्वरी व काली देवी की मूर्तियां मूर्ति तस्करों ने चुरा ली थी़ ऐसी किंवदंती है कि राज लक्ष्मीपुर के ठाकुर प्रताप नारायण देव ने काली देवी की मूर्ति को नरबलि देकर स्थापित किया था़ आसपास के लोगों की मान्यता है कि सिद्ध देवी के पास से कोई भी दुखिया खाली नहीं लौटता़ यहां हाल के दिनों तक दूर-दूर से तांत्रिक अपनी सिद्धि पूजा के लिए आते थे़
पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा लक्ष्मीपुर स्टेट मंदिर
पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा लक्ष्मीपुर स्टेट मंदिर डीडीसी ने सभी बीडीओ व पीओ के साथ किया स्थल निरीक्षणफोटो 2 बीएएन 65, 66 : मंदिर का निरीक्षण करते डीडीसी व अन्य एवं लक्ष्मीपुर का प्राचीन मंदिरप्रतिनिधि कटोरिया/जयपुर प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत राज लक्ष्मीपुर गांव स्थित प्राचीन मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement