14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर ठग को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

बौंसी : थाना क्षेत्र के वैदाचक गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने एक शातिर ठग को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति दो दिन पहले भी गांव आया था और ग्रामीणों से कहा कि 3 डिसमल जमीन सरकार द्वारा गरीबों को दी जा रही है इसके लिए निबंधन […]

बौंसी : थाना क्षेत्र के वैदाचक गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने एक शातिर ठग को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति दो दिन पहले भी गांव आया था और ग्रामीणों से कहा कि 3 डिसमल जमीन सरकार द्वारा गरीबों को दी जा रही है इसके लिए निबंधन कराना होगा. और सबसे 100 रुपये वसूल लिया.

सोमवार को भी वह व्यक्ति डहुआ पंचायत के भिंडी गांव पहुंच कर स्वयं को अंचलकर्मी बता कर कागजात दिखा कर 100 रुपये मांग रहा था और बदले में एक फर्जी दस्तावेज दे रहा था. हालांकि पड़ोस के वैदाचक गावं के ग्रामीणों को कागज जब भिंडी गांव के ग्रामीणों ने दिखाया तो उन्हें शक हो गया तब इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी.

इसके बाद अंचल के कर्मचारी गोपाल मंडल ने पहुंच कर मामले की छानबीन की और मामले की सत्यता को जानकार वरीय अधिकारियों को सुचना दी जिसके बाद एएसआई रामलखन प्रसाद सैप बल के साथ वहां पहुंचे और उक्त ठग को गिरफ्तार कर लिया. उक्त नटवर लाल के पास से वरामद कागजातों और रजिस्टर की तहकीकात करने पर पता चला कि उस व्यक्ति द्वारा बौंसी के लैया परिवारों को निशाना बना कर ठगा गया है.

इतना ही नहीं उक्त व्यक्ति बौसी के गुरिया, चंदाडीह, डहआ दुर्गा पुर सिरांय, झपनियां, बाराहाट के पथरा, कचमचिया, औरिया आदि दर्जनों गांवों के लोगों को अपना निशाना बनाया है. उधर थाना में अंचलाधिकारी द्वारा मामले की जांच की गयी और ठग की पुष्टि होने पर सीओ, सीआइ और कर्मचारी के बयान पर केस दर्ज किया गया है. चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा बौंसी. पावर प्लांट से लोहा चोरी कर भाग रहे चोर को श्यामबाजार समीप ग्रामीणों ने रविवार की देर रात पकड़ लिया.

उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद उक्त व्यक्ति को पकड़ कर थाना लाया गया. जहां पर उसकी पहचान महुगुड़ी के अशोक यादव व बंधुआकुराबा के प्रकाश यादव के रुप में हुई. गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया गया जबकि चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लोहे को थाना में रखा गया है. सड़क हादसे में कपड़ा व्यवसायी की मौत बौंसी.

बौंसी हंसडीहा मार्ग पर सांझोतरी के समीप सड़क हादसे में एक कपड़ा के फेरी बाले व्यवसायी की दर्दनाक मौत सोमवार की शाम हो गयी. हालांकि देर शाम तक व्यवसायी का नाम पता नहीं चल पाया था. बताया जाता है उक्त व्यापारी रोज की तरह कपड़ा बेचकर साइकिल से श्यामबाजार की तरफ जा रहा था कि विपरित दिशा से आ रहे वाहन ने धक्का मार दिया जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें