कपड़े, नाखून व घर को रखें साफ : डाॅ मंडल फोटो 2 बीएएन 62 : स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक.प्रतिनिधि, कटोरिया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रेफरल अस्पताल कटोरिया की एक मेडिकल टीम सोमवार को स्वयंसेवी संस्था मुक्ति निकेतन परिसर में संचालित प्रतिभा-भास्कर विद्यालय पहुंची़ विद्यालय के नर्सरी से लेकर अष्टम वर्ग तक के कुल 65 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी़ साथ ही सभी बच्चों का हेल्थ-कार्ड भी बनाया गया़ इस क्रम में आवश्यक दवाइयों का भी वितरण किया गया़ मेडिकल टीम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल कर रहे थे़ जिसमें फार्मासिस्ट जिशान अली, एएनएम प्रियंका कुमारी, लिपिक उदय वर्मा, डॉट्स के पर्यवेक्षक सुनील कुमार आदि ने सहयोग किया़ स्वास्थ्य जांच के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. योगेंद्र प्रसाद मंडल ने सभी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई एवं साहस से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश भी दिये़ इस क्रम में डा मंडल ने बच्चों से कहा कि आप प्रत्येक दिन शाम के वक्त निश्चित रूप से पढ़ाई हेतु घर में बैठे और कपड़े, नाखून व घर को साफ-सुथरा रखें़ घर या दुकान के कूड़ा-कचरा को सड़क पर नहीं फेंके़ कभी भी अंधेरे से डरें नहीं, हमेशा साहसी बनें.
कपड़े, नाखून व घर को रखें साफ : डॉ मंडल
कपड़े, नाखून व घर को रखें साफ : डाॅ मंडल फोटो 2 बीएएन 62 : स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक.प्रतिनिधि, कटोरिया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रेफरल अस्पताल कटोरिया की एक मेडिकल टीम सोमवार को स्वयंसेवी संस्था मुक्ति निकेतन परिसर में संचालित प्रतिभा-भास्कर विद्यालय पहुंची़ विद्यालय के नर्सरी से लेकर अष्टम वर्ग तक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement