कालरात्रि की आराधना आज बांका. मइया की आराधना व गीतों से जिले का माहौल भक्तिमय है. रविवार को मां दुर्गा के छठे रूप कत्यायनी माता की आराधना की गयी. शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालु मां के चरणों में अपनी अपनी मनोकामना को लेकर सुबह शाम पहुंच रहे हैं. विजय नगर व पुरानी ठाकुरवाड़ी में वैष्णवी दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है. वही जगतपुर व करहरिया में बंगला पद्धति से मां की आराधना की जाती है. दोनों स्थानों पर बलि भी दी जाती है. मंदिर परिसर में दुकान के लिए दुकानदारों द्वारा टेंट, बांस, बल्ले गाड़े जा चुके हैं. विजय नगर दुर्गा मंदिर परिसर में कई दुकानदार द्वारा दुकान लगाने की तैयारी की जा रही है. पूजा समिति के सचिदानंद तिवारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि विजय नगर मां दुर्गा के निर्माण में यहां के एक एक जन का भागीदारी रही है. इस मंदिर का निर्माण हुए मात्र 10 वर्ष हुए हैं और इतना कम समय में यह मंदिर बांका की शान बन गया. यहां पर अवश्य ही कोई देवी शक्ति है. जहां शाम में आरती के बाद महिलाओं द्वारा मां के गीत भी गाएं जाते हैं. गुरुधाम से आएं पंडितों द्वारा प्रतिदिन चंडी पाठ किया जाता है. आज मां दुर्गा के सातवें रूप कालरात्रि माता की आराधना होनी है.
BREAKING NEWS
कालरात्रि की आराधना आज
कालरात्रि की आराधना आज बांका. मइया की आराधना व गीतों से जिले का माहौल भक्तिमय है. रविवार को मां दुर्गा के छठे रूप कत्यायनी माता की आराधना की गयी. शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालु मां के चरणों में अपनी अपनी मनोकामना को लेकर सुबह शाम पहुंच रहे हैं. विजय नगर व पुरानी ठाकुरवाड़ी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement