बांका गोड्डा पथ हो सकता है बंद, पुल क्षतिग्रस्त फोटो : 17 बांका 14 : पुल की स्थिति. प्रतिनिधि, पंजवार बांका व गोड्डा को जोड़ने वाला पुल किसी भी वक्त ध्वस्त हो सकता है. अगर पुल ध्वस्त हो गया तो झारखंड से बांका का संपर्क टूट जयेगा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.प्रतिनिधि, बांका झारखंड से बांका का संपर्क किसी वक्त भी कट सकता है. इस कारण आम लोगों के साथ-साथ कांवरियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. पंजवारा से होकर बांका और गोड्डा को जोड़ने वाली मुख्य पथ किसी भी वक्त बंद हो सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वक्त बौंसी हंसडीहा मार्ग पूरी तरह से जाम में जूझ रहा है जिस कारण झारखंड जाने के लिए सभी ट्रांसपोटर्स इसी मार्ग को चुन रहे हैं. इस मार्ग से झारखंड जाने से मार्ग पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है. जिसकी वजह से दिन रात जाम लगा रहता है. बाजार में जाम की समस्या लगातार बनी रहती है. रोजगार ठप हो गया है. जाम की वजह से रोड पर आदमी का चलना बंद हो गया है. अगर जिला प्रशासन जल्द इस ओर ध्यान नहीं देगा तो आने वाले दिनों में यह पूल खत्म हो सकता है. वहीं धोरैया पथ प्रमंडल के अधिकारी जल्द ही इस पूल का मुआयना कर सकते है. क्या कहते हैं स्थानीय लोग इस संबंध में स्थानीय लोग राजीव कुमार, मुकेश कुमार, संतोष सिंह, राजेश सिंह, संजीव पाठक आदि का कहना है कि इस पथ से होकर लगागार ट्रकों का जमाबड़ा बड़ गया है. जिस कारण पूल पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है. अगर जल्द ही पूल की मरम्मत नहीं हुई तो आने वाले समय में यह पूल ध्वस्त हो सकता है. क्या कहते है अधिकारी : जल्द ही अधिकारी इस पूल का निरीक्षण करेंगे. अगर कोई बात होगी, तो उसका निराकरण किया जायेगा. ए. सिंह, कार्यपालक पदाधिकरी, एन. एच डिविजन भागलपुर
बांका गोड्डा पथ हो सकता है बंद, पुल क्षतग्रिस्त
बांका गोड्डा पथ हो सकता है बंद, पुल क्षतिग्रस्त फोटो : 17 बांका 14 : पुल की स्थिति. प्रतिनिधि, पंजवार बांका व गोड्डा को जोड़ने वाला पुल किसी भी वक्त ध्वस्त हो सकता है. अगर पुल ध्वस्त हो गया तो झारखंड से बांका का संपर्क टूट जयेगा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement