दबंगों ने रोका डैम का पानी, सूख रही धान की फसल फोटो 17 बांका 9 सूख रहा धान की फसल नवनीत, बांका ओड़नी जलाशय से निकलने वाले मुख्य केनाल का फाटक दबंगों द्वारा बंद कर दिये जाने से दर्जनों गांव के करीब 15 सौ एकड़ भूमि में लगे धान की फसल बरबाद होने के कगार पर है. मामूल हो कि ओड़नी जलाशय के गिद्दा पहाड़ी गांव के समीप लगे मुख्य केनाल का फाटक उसी गांव के गुलो यादव व अन्य लोगों द्वारा दबंगई दिखाते हुए केनाल से पानी को रोक दिया गया है. इससे उसके आगे के गांव नीमाटांड, चुरैली, बिदायडीह, हसिया, बहेरा, चनबा, भेलाय, डहरलंगी, मानीकचक, जगाय, रंगनिया, कमलडीह, भलुआदमगी, बिषहरा सहित दर्जनों गांव के धान की फसल को पानी नहीं मिल रहा है. जिस कारण लगभग दर्जन भर गांव के किसान जिनकी धान की फसल पानी के अभाव में सूख रहे हैं. उन गांवों के धान की बाली फूटने के कगार पर है. यदि उन खेतों को एक बार पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाता है तो धान की फसल हो जायेगी. हालांकि इस वर्ष शुरुआत में बारिश ठीक हुई थी. इससे खेतों में लगे धान की पैदावार इस वर्ष अन्य वर्षों की अपेक्षा अच्छी होने की संभावना है. यदि एक बार खेतों काे पानी नहीं मिली तो 25 हजार क्विंटल धान की उपज पर मारा पड़ जायेगा. कितने घरों के दरवाजे पर बरात नहीं आयेगीजो किसान कर्ज लेकर अपनी फसल को लगाये हैं पानी नहीं मिलने पर वो पूरी तरह बरबाद हो जायेंगे. एक एक पैसे के लिए मुहताज हो जायेंगे. बहुत सारे किसान जो पूरी तरह खेती पर ही आश्रित हैं वो अपनी लकड़ी की शादी व अन्य जरुरी काम जैसे बच्चे को शिक्षा, मकान आदि. जब धान तैयार हो जाता है तो उसे बेच कर करते हैं. लेकिन इस बार लगता है ऐसा इन किसानों के लिए नहीं हो पायेगा. इनके सारे सपने धरे के धरे रह जायेंगे. किसान पूर्व में कर चुके हैं लिखित शिकायत: मानिकचक गांव के अनोद कुमार यादव बताते हैं कि गिद्दा पहाड़ी के गुल्लो यादव जो पानी का फाटक बंद कर देता है और रंगदारी के रूप में पैसे की मांग किया जा रहा है. तो इसकी लिखित शिकायत सिंचाई विभाग भागलपुर के अधिकारी को किया जा चुका है. लेकिन इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई अब तक नहीं की गयी है. वहीं अन्य ग्रामीण गोपाल यादव, रघधारी यादव, अनील यादव, जैनी यादव, सुरेंद्र यादव, राम यादव एवं लच्छो यादव ने बताया कि इसकी सूचना बांका थाना को भी दी गयी है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. क्या कहते हैं अधिकारी: जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मझे इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है पता लगा कर किसानों की हित के लिए जो कार्य करने पड़ेंगे वो मैं करुंगा.
BREAKING NEWS
दबंगों ने रोका डैम का पानी, सूख रही धान की फसल
दबंगों ने रोका डैम का पानी, सूख रही धान की फसल फोटो 17 बांका 9 सूख रहा धान की फसल नवनीत, बांका ओड़नी जलाशय से निकलने वाले मुख्य केनाल का फाटक दबंगों द्वारा बंद कर दिये जाने से दर्जनों गांव के करीब 15 सौ एकड़ भूमि में लगे धान की फसल बरबाद होने के कगार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement