फोटो : 21 बांका 100 से 106 तक : 100 : मुर्ति देवी101: अनीता देवी102: राधा देवी104 : तुलसी देवी103 : गोपाल मेहतर105: अशोक मेहतर106 : खराब चापाकल की तस्वीर -तीन माह से खराब है चापाकल, बढ़ी परेशानीप्रतिनिदि, बांकाशहर के विजयनगर मुहल्ले में महादलित टोलावासी एक तरफ पानी में भींगने को मजबूर हैं, तो दूसरी तरफ उन्हें पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. देवघर मुख्य मार्ग से सटे इस मुहल्ले में पेयजल का एक मात्र साधन एक चापाकल है. हालांकि, यह भी चापाकल तीन माह से खराब है. उसको स्थानीय लोगों ने मिल कर अपने खर्च से ठीक भी कराया, लेकिन वह फिर से खराब हो चुका है. क्या कहते हैं महादलित परिवार के लोग मूर्ति देवी ने बताया कि इस मुहल्ले में मात्र एक ही चापाकल है. इससे हमलोग पीने का पानी सहित खाना बनाने व स्नान करते थे. वहीं अनीता देवी व राधा देवी ने बताया कि पिछले दिनों एक बार खराब हुआ था. इसको हमलोगों ने चंदा के पैसे से ठीक भी कराया था. लेकिन, वह फिर से खराब हो चुका है. वहीं गोपाल मेहतर व तुलसी मेहतर ने बताया कि इसकी जानकारी स्थानीय वार्ड पार्षद को दे दी गयी है, लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. अशोक मेहतर ने बताया कि चापाकल के खराब होने की वजह से काफी परेशानी होती है. क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी मामले की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द चापाकल को ठीक कर दिया जायेगा. आलोक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, बांका
BREAKING NEWS
महादलित टोलावासी पेयजल को मुंहताज
फोटो : 21 बांका 100 से 106 तक : 100 : मुर्ति देवी101: अनीता देवी102: राधा देवी104 : तुलसी देवी103 : गोपाल मेहतर105: अशोक मेहतर106 : खराब चापाकल की तस्वीर -तीन माह से खराब है चापाकल, बढ़ी परेशानीप्रतिनिदि, बांकाशहर के विजयनगर मुहल्ले में महादलित टोलावासी एक तरफ पानी में भींगने को मजबूर हैं, तो दूसरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement