Advertisement
निर्माण कंपनी पर हथियारों से लैस नक्सलियों ने बोला धावा, पांच वाहनों को फूंका
बांका : नक्सलियों ने रविवार की देर रात दुधियातरी और पिडरोन के बीच ओढ़नी नदी पर बन रहे आरसीसी पुल के निर्माण में लगे दो जेसीबी, एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो, एक मोटरसाइकिल व एक जेनेरेटर में आग लगा दी. वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने मारपीट और गोलीबारी की. रॉड मिस्त्री मदन […]
बांका : नक्सलियों ने रविवार की देर रात दुधियातरी और पिडरोन के बीच ओढ़नी नदी पर बन रहे आरसीसी पुल के निर्माण में लगे दो जेसीबी, एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो, एक मोटरसाइकिल व एक जेनेरेटर में आग लगा दी. वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने मारपीट और गोलीबारी की. रॉड मिस्त्री मदन राय के हाथ में गोली लगी है. नक्सली काम करा रहे मुंशी को खोज रहे थे.
मालूम हो उक्त आरसीसी पुल का निर्माण चौबटिया कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी व गोली से घायल छपरा निवासी रॉड मिस्त्री मदन राय ने बताया कि रात सवा ग्यारह बजे 20 से 22 की संख्या में नक्सली पिडरोन की ओर से आये और मुंशी को खोजने लगे. मुंशी के नहीं मिलने के बाद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया.
पूर्व में मांगी गयी थी लेवी : चौबटिया कंस्ट्रक्शंस के मालिक राजेंद्र यादव ने बताया कि संगठन द्वारा पूर्व में लेवी की मांग की गयी थी. लेवी मांगने की जानकारी पुलिस को दे दी.
पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल ने किया था शुभारंभ : सात नवंबर 2014 को पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी व बांका विधायक राम नारायण मंडल ने संयुक्त रूप से पुल निर्माण का शुभारंभ किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement