बेलहर. बेलहर, झाझा, लक्ष्मीपुर, जमुई, सीमावर्ती क्षेत्र में चारों थाना के पुलिस एवं सीआरपीएफ के तीन चार कैंप के जवानों ने रविवार को दिन भर नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी एवं कॉबिंग ऑपरेशन चलाया. सीआरपीएफ समादेष्टा पी पी प्रदीप कुमार एवं बांका एएसपी ललन पांडेय के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बेला, बेलहरना डेम, रगदानगर से लेकर बगधसवा, तरैना, मलहातरी, मटियोकोर, विरमा, डोलबांध, गैरूआ आदि दर्जनों गांव एवं जंगलों में एक साथ घेरा बंदी कर छापामारी किया गया. इसमें कंपनी कमाडेंट गंभीर सिंह, सअनि विनयकांत झा के साथ कई अन्य अधिकारी तथा लगभग ढाई सौ जवान एवं दर्जनों गाड़ी शामिल थी. पुलिस निरीक्षक को दी विदाई फोटो 12 बांका 1 : विदाई समारोह में उपस्थित संस्था के शिक्षक व अन्य.प्रतिनिधि, बेलहर प्रखंड मुख्यालय स्थित सुपर-10 संस्था में शनिवार को पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार पासवान का बेलहर से स्थानांतरण हो जाने पर संस्था के शिक्षकों, छात्र-छात्रा एवं व्यवस्थापकों ने विदाई दी. सुपर – 10 की स्थापना में संरक्षक के रूप में रहे श्री पासवान ने संस्था को हर संभव मांसिक व शारीरिक सहयोग दिये जाने पर संस्था के शिक्षकों एवं व्यवस्थापकों ने उन्हें काफी सराहा. शिक्षा के प्रति ऐसा समर्पण भाव को सभी ने सलाम किया. उनके विदाई समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत संगीत एवं विदाई गीत ने सभी के आंखों से आंसू छलका दिया. इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक भुनेश्वर पंडित, राम नारायण भगत, शिक्षक मुनेश्वर तूरी, रवींद्र पंडित, महेशानंद तिवारी, विकास कुमार साव, सुबोध कुमार मंडल, सचिव प्रो. अनिल कुमार भगत, दीपांकर साह, महेश पंडित, संतोष कुमार भगत, अरविंद भगत, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चार कैंप के जवानों ने चलाया कॉबिंग ऑपरेशन
बेलहर. बेलहर, झाझा, लक्ष्मीपुर, जमुई, सीमावर्ती क्षेत्र में चारों थाना के पुलिस एवं सीआरपीएफ के तीन चार कैंप के जवानों ने रविवार को दिन भर नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी एवं कॉबिंग ऑपरेशन चलाया. सीआरपीएफ समादेष्टा पी पी प्रदीप कुमार एवं बांका एएसपी ललन पांडेय के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement