17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरपुर थानाध्यक्ष पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई

बांका. जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को देखते हुए अब पुलिस कप्तान कार्रवाई के मूड में दिखने लगे हैं. उन्होंने साफ तौर पर इशारा किया कि अगर कानून का राज कायम नहीं होगा तो थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों की माने तो अगर जल्द ही बालू घाट में शामिल अपराधी नहीं […]

बांका. जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को देखते हुए अब पुलिस कप्तान कार्रवाई के मूड में दिखने लगे हैं. उन्होंने साफ तौर पर इशारा किया कि अगर कानून का राज कायम नहीं होगा तो थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों की माने तो अगर जल्द ही बालू घाट में शामिल अपराधी नहीं पकड़े गये तो वहां के थानाध्यक्ष पर कठोर कदम उठाये जा सकते हैं. मालूम हो कि पिछले दिनों प्रभात खबर ने अवैध बालू घाट से हो रहे बालू उठाव की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था जिसके बाद प्रक्षेत्र के आईजी बच्चू सिंह मीणा ने अपने पुलिस बलों के साथ मिल कर जगदीशपुर, रजौन व अमरपुर के अवैध बालू घाटों पर छापेमारी की थी और कई ट्रैक्टर को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये थे. साथ ही जगदीशपुर और रजौन के थानाध्यक्ष पर भी गाज गिरी थी लेकिन अमरपुर के थानाध्यक्ष किसी तरह से बच गये थे. लेकिन फिर से बालू को लेकर दो दो हत्याएं होने के बाद से ही आइजी श्री मीणा इस पर नजर बनाये हुए है. अगर जल्द ही इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो इनपर भी गाज गिरना तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें