फोटो: 11 बांका 1 खेत में लगी धानप्रतिनिधि, बांका जिले के कई जगहों पर धान की रोपनी चालू है. शनिवार को बांका प्रखंड क्षेत्र के कुनौनी गांव के आसपास बहियार में धान की रोपनी की जा रही है. कई किसानों ने बताया कि पानी की सुविधा व बिचड़ा तैयार हो गया है तो देर किस बात की. वैसे हिंदी माह का अभी आषाढ़ महीना चल रहा है. मलेमास को हटा दिया जाये तो सावन आ जाता है लेकिन लगातार बारिश से ऐसा लगता है कि सावन आ गया हो. तभी तो किसान भाई पगड़ी बांधे खेत पर नजर आ रहे हैं. किसान भाई इसे अगत्तर रोपनी भी कहते हैं. जबकि धान रोपनी ज्यादातर सावन का आधा भादो का आधा महीना में होता है. वही जिले के कुछ किसानों की शिकायत रही है कि बोया गया धान में अंकुर नहीं आ रहा है. जबकि धान का आधार बीज कृषि विज्ञान केंद्र बांका से लिया गया था. बावजूद इसके अंकुरण नहीं होना वैसे किसानों के लिए नागवार गुजर रहा है. विभागीय पदाधिकारी द्वारा ऐसे किसानों के लिए आश्वासन मिल जाता कि इसकी क्षतिपूर्ति की जायेगी. लेकिन इसकी भरपाई नहीं हो पाती है. पिछले साल भी किसान बिचड़ा के बीज में ठगा चुके हैं.
BREAKING NEWS
जिले के कुछ हिस्सों में धान रोपनी हुई चालू
फोटो: 11 बांका 1 खेत में लगी धानप्रतिनिधि, बांका जिले के कई जगहों पर धान की रोपनी चालू है. शनिवार को बांका प्रखंड क्षेत्र के कुनौनी गांव के आसपास बहियार में धान की रोपनी की जा रही है. कई किसानों ने बताया कि पानी की सुविधा व बिचड़ा तैयार हो गया है तो देर किस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement