27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को उच्च आदर्श स्थापित करने होगें : नीलम

फोटो30 बांका 03 : युवा सांसद को संबोधित करती जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह प्रतिनिधि, पंजवाराहिंदुस्तान पुरी दुनिया के नक्शे पर सबसे युवा देश ने की कतार में आगे खड़ा है. आज देश की युवा शक्ति के हाथों में ही देश की तकदीर बंद है.जरुरत अब इनके हौसले को परबाज करने की है. युवाओं को खुद […]

फोटो30 बांका 03 : युवा सांसद को संबोधित करती जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह प्रतिनिधि, पंजवाराहिंदुस्तान पुरी दुनिया के नक्शे पर सबसे युवा देश ने की कतार में आगे खड़ा है. आज देश की युवा शक्ति के हाथों में ही देश की तकदीर बंद है.जरुरत अब इनके हौसले को परबाज करने की है. युवाओं को खुद ही अपने लक्ष्य निर्धारित करने होंगे. इसके लिये उन्हें उच्च आदर्श स्थापित करने होंगे. उक्त बातें क्षेत्र के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय पंजवारा में आयोजित नेहरू युवा केंद्र बांका द्वारा पड़ोस युवा संसद नामक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में कही. इसके पूर्व जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह का आयोजकों ने बड़े गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.वहीं आयोजित कार्यक्रम के दौरान एमयूसीसी की शिक्षिका गरिमा भारती ने देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिये महिलाओं की सहभागिता पर जोर दिया.कहा आज महिलाएं हर कार्य क्षेत्र में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है.जिससे देश की छवि दुनिया के सामने उभर कर आयी है.जबकि विद्यालय के शिक्षक विमल कुमार विनोद ने खासकर युवाओं का आह्वाहन करते हुए गांव , समाज और देश की उन्नति के लिये नि:स्वार्थ भाव से देश हित के लिये कार्य करने की बात कही.दूसरी तरफ शिक्षा , सफाई , सुशासन पर विद्यालय प्रधान नित्यानंद शिक्षक सुरेंद्र कुमार, माया मिश्रा, अजय कुमार, ने अपने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन एनवाईके के प्रखंड प्रभारी आदित्य आंनद ने की.मौके पर संजय कुमार दास, अमित कुमार सिंह, रितेश कुमार, पिंटू कुमार, जितेश कुमार, बादल कुमर, सौरभ भगत, अजय साह सहित दर्जनों कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें