बांका: समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय वेश्म में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 167 मामले की सुनवाई की गयी. इसमें अधिकतर मामले राशन कार्ड, जमीन विवाद, वारंटी की गिरफ्तारी, योजना पूर्ण नहीं करने में बरती जा रही अनियमितता, आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास सहित अन्य से जुड़े थे.
डीएम साकेत कुमार, एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से सभी मामलों की सुनवाई की और फरियादियों को उचित न्याय का भरोसा दिलाया.
प्रखंड क्षेत्र के लीलावरण निवासी प्रमोद यादव ने लगभग दो दर्जन ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर राशन कार्ड मुहैया कराने की मांग की, ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके. अन्य मामलों को भी त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सौंप दिया गया. मौके पर डीसीएलआर ब्रजेश कुमार सहित सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष एवं फरियादी उपस्थित थे.