आज दिल्ली के गायक व कोलकाता के कलाकार पेश करेंगे कार्यक्रमफोटो 26 बांका 15 : ढाकामोड़ दुर्गा स्थान की तस्वीर प्रतिनिधि, बाराहाटनवरात्र के सातवें दिन मां के दर्शन के लिए मंदिरों के पट खोल दिये गये. श्रद्धालुओं में पट खुलते ही मां की एक झलक पाने को लेकर उत्साह चरम पर था. भक्तों ने सुबह सवेरे से ही मां की काल रात्रि रूप की पूजा करने के साथ पूरे दिन आराधना में लीन रहे. भक्तों का मां के दरबार में मत्था टेकने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. नवरात्र के मौके पर एक ओर जहां भक्ति की बयार बह रही है, वहीं ढाका मोड़ एवं मोती हाट में मेले का बच्चों ने लुत्फ उठाया, जहां खेल तमाशे के साथ-साथ बच्चों एवं युवाओं के आकर्षण का केंद्र मौत का कुआं रहा. मंदिर परिसर और मेला मैदान शाम होते ही दुधिया रोशनी से नहा उठा. मुख्य मार्ग पर डिजिटल तोरण द्वार राहगीरों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना है. मेला मैदान से लेकर मंदिर परिसर स्थित पेड़ पर रंगीन बल्बों की सजावट की गयी है. खासकर डिजिटल सजावट में बिच्छू, घोंघा, मोर आदी की आकृति लोगों को आकर्षित कर रही है. आयोजकों के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के गायक अजीत आनंद के साथ कोलकाता के कलाकार भजन जागरण करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. आयोजन के सफल संचालन के लिए पूर्व विधायक संजय यादव, एमएलसी मनोज यादव, अध्यक्ष जिला परिषद गोड्डा कल्पना देवी, दिलीप यादव, वकील यादव सहित बड़ी संख्या में विधायक के समर्थक लगे हैं.
BREAKING NEWS
मंदिर क ा पट खुला, मां के दर्शन को उमड़ी भीड़
आज दिल्ली के गायक व कोलकाता के कलाकार पेश करेंगे कार्यक्रमफोटो 26 बांका 15 : ढाकामोड़ दुर्गा स्थान की तस्वीर प्रतिनिधि, बाराहाटनवरात्र के सातवें दिन मां के दर्शन के लिए मंदिरों के पट खोल दिये गये. श्रद्धालुओं में पट खुलते ही मां की एक झलक पाने को लेकर उत्साह चरम पर था. भक्तों ने सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement