फोटो 26 बांका 12: प्रतिमा की तसवीर, 13 सजी मंदिर बांका : चैती नवरात्र को लेकर गुरुवार को पट खुलते ही मां की दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी है. चांदन नदी तट स्थित भयहरण स्थान के समीप आदि शक्ति मां वासंती चैती दुर्गा पूजा समारोह के सातवें दिन पूजा के लिए लोगों की भीड़ लगनी आरंभ हो गयी है. मंदिर को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. परिसर में विभिन्न तरह की दुकान व स्टॉल लगे हैं. मेला समिति व पुलिस प्रशासन के सहयोग से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. मंदिर परिसर में ही पुलिस कैंप लगा है. पुजारी दिनेश झा ने बताया कि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सूचना केंद्र, पेयजल, स्वास्थ्य शिविर आदि की व्यवस्था की गयी है. मेले का समापन व प्रतिमा विसर्जन 29 मार्च को किया जायेगा. भगवान भास्कर को दिया अर्घफोटो 26 बांका 14 : अर्घ देते श्रद्धालु बांका. चैती छठ के दूसरे दिन भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए नदी में गुरुवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ छठ घाटों पर लगी रही. शहर के चांदन नदी तट के भयहरण स्थान घाट एवं ओढ़नी नदी के तारा मंदिर के समीप छठ घाट बनाये गये थे. भगवान भास्कर को नेम निष्ठा के साथ दोनों दिन अर्घ दिया गया. इस दौरान शहर के बाबूटोला, नयाटोला के व्रतियों ने तारा मंदिर घाट पर भगवान भास्कर की आराधना कर दूसरे दिन का अर्घ दिया. शहर के महावीर नगर, करहरिया मुहल्ले के लोगों ने भयहरण स्थान स्थित छठ घाट पर उगते सूर्य अर्घ दिया.
BREAKING NEWS
पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़ी भीड़
फोटो 26 बांका 12: प्रतिमा की तसवीर, 13 सजी मंदिर बांका : चैती नवरात्र को लेकर गुरुवार को पट खुलते ही मां की दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी है. चांदन नदी तट स्थित भयहरण स्थान के समीप आदि शक्ति मां वासंती चैती दुर्गा पूजा समारोह के सातवें दिन पूजा के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement