बांका: बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक सोमवार को संघ के जिला कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने की. मौके पर सचिव अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सरकार के रुख का विरोध करते हुए अनुदान नहीं वेतन दो के मुद्दे को लागू नहीं करने का विरोध किया.
प्रांतीय संयोजक राज किशोर प्रसाद साधु ने 26 मार्च को पटना में आयोजित कार्यक्रम के लिए प्रत्येक विद्यालय से दो बैनर के साथ शिक्षकों को 25 मार्च को ही पटना जाने की तैयारी करने को कहा. मौके पर संजीव भगत, मनोज सिंह, साकेत मिश्र, मनोज सिंह उपस्थित थे.
सीएम का पुतला दहन आज : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बिहार के आह्वान पर पूर्व से नियोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को पटना में विधान सभा के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसकी जानकारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने दी.
उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों के नियोजित शिक्षकों को मंगलवार 24 मार्च को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है.