7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतों की वाणी में परमात्मा का वास

– सुखद सत्संग महासम्मेलन में सांसद ने की शिरकतफोटो 22 बांका 11 : महासम्मेलन में श्रद्धालुओं को संबोधित करते सांसद जय प्रकाश नारायण यादवप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड के कुरमाहाट में दो दिवसीय सदगुरु कबीर सुखद सत्संग महासम्मेलन व ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन रविवार को कबीरपंथियों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. कथावाचक संत असंग साहेब जी ने […]

– सुखद सत्संग महासम्मेलन में सांसद ने की शिरकतफोटो 22 बांका 11 : महासम्मेलन में श्रद्धालुओं को संबोधित करते सांसद जय प्रकाश नारायण यादवप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड के कुरमाहाट में दो दिवसीय सदगुरु कबीर सुखद सत्संग महासम्मेलन व ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन रविवार को कबीरपंथियों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. कथावाचक संत असंग साहेब जी ने अंतिम दिन श्रद्धालु भक्तजनों को जीवन के मुल उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वक्त की कीमत लगन से मेहनत मधुर सफलता देता है. वक्त गंवाकर कौन यहां हंस आया है. उन्होंने कहा कि जो गुरु शरण में नहीं आया, हरि गुण नहीं गाया, अमृत सी बेला गपसप में गंवाया उसका जीवन असफल है. प्राणियों की सेवा ही इश्वर की पूजा है. इधर, सत्संग के अंतिम दिन बांका लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. उन्होंने श्रद्धालु भक्तजनों से कबीर के पदचिह्नों पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि सदभावना, भाईचारा, इंसानियत के बिना राष्ट्र का कल्याण असंभव है. नारी को आदिशक्ति बताते हुए सांसद ने कहा कि नारी का जहां पूजा व सम्मान होती है वहां सुख, शांति व वैभव का संचार होता है. इसके पूर्व सांसद ने संत असंग साहेब से भी आशीर्वाद ग्रहण किया. सांसद को समिति के अध्यक्ष प्रवेज अख्तर व अन्य ने मार्ल्यापण कर स्वागत किया. मौके पर आयोजक छेदी साह, चुड़ामण साह, हितलाल साह, राजू दास, धनंजय प्रसाद मोदी, गनौरी दास, मंटू मंडल, सैंपुल साव, रामचंद्र दास, दिनेश दास, ज्ञानेश्वर दास, शिवलाल साह, प्रेमलाल सत्यार्थी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें