18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मिक अनुष्ठानों से माहौल भक्तिमय

फोटो 22 बांका 5 : प्रवचन करते डा. दिनकराचार्य जी महाराज आयोजन . भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब- कथावाचक के कथा सुन श्रद्धालुगण हो रहे भावविभोर-संध्याकालीन भजन में झूमते रहे भक्तप्रतिनिधि, धोरैयाबटसार विषहरी स्थान के प्रांगण में शिव शक्ति मां दुर्गा सेवा समिति की की ओर से आयोजित भागवत कथा ज्ञान […]

फोटो 22 बांका 5 : प्रवचन करते डा. दिनकराचार्य जी महाराज आयोजन . भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब- कथावाचक के कथा सुन श्रद्धालुगण हो रहे भावविभोर-संध्याकालीन भजन में झूमते रहे भक्तप्रतिनिधि, धोरैयाबटसार विषहरी स्थान के प्रांगण में शिव शक्ति मां दुर्गा सेवा समिति की की ओर से आयोजित भागवत कथा ज्ञान सप्ताह महायज्ञ में दूसरे दिन रविवार को धर्मानुरागियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बाहर से आये श्रद्धालुओं से खचाखच भरा पूरा पंडाल परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में नारायण-नारायण की गूंज से माहौल ही बदल गया है. मानो ऐसा लगता है कि पंडाल परिसर में आस्था, विश्वास व समर्पण की एक झलक दिखती हो. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में संध्या समय भगवत भजन का कार्यक्रम भी प्रतिदिन हो रहा है. इधर, वाराणसी के कथावाचक विद्यावारीधि अनंत श्री विभूषित डा. दिनकराचार्य जी महाराज के मुखारविंद से भगवत कथा सुन श्रद्धालु भक्तजन भक्ति की सरिता में डूबकी लगा रहे हैं. भगवान विष्णु के अवतार के बारे में कथा सुन भक्तजन भावविभोर हो गये. इसके पूर्व शनिवार को कथा का विधिवत शुभारंभ समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया. कथा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, छोटू तिवारी, सौरभ कुमार, सीताराम मोदी, मनीष कुमार आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें