फोटो 21 बांका 8 : विजय प्रत्याशी धीरज सिंह.प्रतिनिधि, धोरैया पैक्स चुनाव के मतगणना में पैर पैक्स से पैक्स अध्यक्ष के रूप में धीरज सिंह ने शानदार जीत हासिल की है. उन्हौंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश कुमार सिंह को 97 मतों से पराजित किया. धीरज को 207 तथा अवधेश को 110 मत प्राप्त हुये. जिला से प्रतिनियुक्त जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख में मतगणना का कार्य संपन्न हुआ. मौके पर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सोनिया ढ़नढ़ननियां, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ बालमुकुंद गौतम सहित अन्य उपस्थित थे. भाजपाइयों ने चलाया सदस्यता अभियानधोरैया. सदस्यता अभियान को गति देने के मद्देनजर शनिवार को मंडल भाजपा अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सघन सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान मंडल भाजपा अध्यक्ष के संग चल रही भाजपा नेत्री गीता शंकर ने भल्लू, सैनचक, चालनी, डेनमारा, पचरूख्खी, कटहरा, फुलवरिया, रंका आदि गांवों का दौराकर वहां लोगों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की. मौके पर शंभु सिंह, श्यामसुंदर साह, सुधांशु शेखर, चर्तुभुज साह सहित अन्य उपस्थित थे.
पैर पैक्स के चुनाव में धीरज ने मारी बाजी
फोटो 21 बांका 8 : विजय प्रत्याशी धीरज सिंह.प्रतिनिधि, धोरैया पैक्स चुनाव के मतगणना में पैर पैक्स से पैक्स अध्यक्ष के रूप में धीरज सिंह ने शानदार जीत हासिल की है. उन्हौंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश कुमार सिंह को 97 मतों से पराजित किया. धीरज को 207 तथा अवधेश को 110 मत प्राप्त हुये. जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement