27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान का पहला स्वरूप है सत्य : दिनकराचार्य जी महाराज

फोटो 21 बांका 7 : भागवत कथा का हुआ शुभारंभ. प्रतिनिधि, धोरैया ज्जीवन के कुछ क्षण प्रभु के चरणों में समर्पित हो, प्रेम व भक्ति का दीपक हृदय में प्रज्वलित हो. इसी संकल्प के साथ बटसार पंचायत के बटसार ग्राम स्थित विषहरी स्थान परिसर में शनिवार को भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर […]

फोटो 21 बांका 7 : भागवत कथा का हुआ शुभारंभ. प्रतिनिधि, धोरैया ज्जीवन के कुछ क्षण प्रभु के चरणों में समर्पित हो, प्रेम व भक्ति का दीपक हृदय में प्रज्वलित हो. इसी संकल्प के साथ बटसार पंचायत के बटसार ग्राम स्थित विषहरी स्थान परिसर में शनिवार को भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर कथावाचक वाराणसी के विद्यावारधि विभूषित डॉ दिनकराचार्य जी महाराज ने कथा के प्रथम दिन भगवान के स्वरूप के बारे में श्रद्धालुओं को अवगत कराया. कथावाचक ने कहा कि भगवान का पहला स्वरूप सत्य है. भूतकाल में जो था, वर्तमान में जो है और भविष्य काल में जो रहेगा वही सत्य है. पृथ्वी, जल, अग्नि, वायू व आकाश का कभी नाश नहीं होता. उन्होंने कहा कि भगवान की कथा की बराबरी कोई नहीं कर सकता. इसके पूर्व कथा का विधिवत उदघाटन यूवा समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता, अजीत गुप्ता एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. आचार्य दंपत्ति प्रदीप कुमार मिश्र एवं नीलम देवी द्वारा कथावाचक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इसके उपरांत समिति सदस्यों ने भी बारी-बारी से दीप प्रज्जवलित करते हुये कथा का आगाज किया. कथा के प्रथम दिन श्रद्धालु भक्तजनों की भीड़ से पांडाल खचाखच भर गया. कथावाचक की कथा सून श्रद्धालुगण भावविभोर हो गये. कथा के सफल संचालन में शिव शक्ति मां दुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, ललन तिवारी, रामनारायण तिवारी, विनोद मोदी, मनीष कुमार, भरोसी मंडल, प्रभाकर दास, संजय चौरसिया, सीताराम मोदी, नागेश्वर कुमार, रामसुरेश साह, जयराम मंडल, शंभू मोदी, ज्योतिष साह आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें