27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई की मार : थाली से दूर हो रही हरी सब्जियां

फोटो 19 बांका 10 : सब्जी की खरीदारी करते, एवं परिचर्चा की तसवीर फोटो 11 प्रीति कुमारी फोटो 12 समिता कुमारी फोटो 13 स्वाति कुमारी फोटो 14 रूली कुमारी फोटो 15 पूजा कुमारी प्रतिनिधि, बांकाहरी सब्जियों की कीमत दिन-प्रतिदिन आसमान छूती जा रही है. इससे गरीब लोगों की पहुंच से हरी सब्जी दूर होती जा […]

फोटो 19 बांका 10 : सब्जी की खरीदारी करते, एवं परिचर्चा की तसवीर फोटो 11 प्रीति कुमारी फोटो 12 समिता कुमारी फोटो 13 स्वाति कुमारी फोटो 14 रूली कुमारी फोटो 15 पूजा कुमारी प्रतिनिधि, बांकाहरी सब्जियों की कीमत दिन-प्रतिदिन आसमान छूती जा रही है. इससे गरीब लोगों की पहुंच से हरी सब्जी दूर होती जा रही है. महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. हरी सब्जियों की कीमत 50 से 100 रुपये किलो होनी आम बात हो गयी है. परीक्षा को लेकर शाम में छात्रों की भीड़ सब्जी की दुकानों पर लगी रहती है. परीक्षार्थी प्रीति कुमारी ने कहा किसब्जी इतनी महंगी है कि अब इसे खरीदना सामान्य आदमी के वश की बात नहीं. समीता कुमारी ने कहा कि आये दिन हरी सब्जी के दाम आसमान छूते जा रहे हैं, जिस कारण लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो गयी है. स्वाति कुमारी ने कहा कि महंगाई के कारण अब हरी सब्जी लोग विशेष मौके पर ही बना रहे हैं. रूली कुमारी ने कहा कि महंगाई के कारण अब किलो की जगह ग्राम में सब्जी खरीदनी पड़ रही है. पूजा कुमारी का कहना था कि नेता रोज-रोज महंगा कम होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है.एक नजर सब्जियों की कीमत परपरवल 60 से 80 रुपये किलो कटहल 40 से 50 रुपये किलो भिंडी 60 से 70 रुपये किलो सहजन 60 से 70 रुपये किलो मटर 30 से 40 रुपये किलो गोभी 20 से 30 रुपये प्रति पीस करेला 50 से 70 रुपये किलो नीबू चार रुपये प्रति पीस गाजर 20 से 30 रुपये किलो हरी मिर्च 50 से 70 रुपये किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें