Advertisement
नौ दिनों से हड़ताल पर हैं डाककर्मी, खून से लिखेंगे पीएम को पत्र
बांका: अपनी समस्याओं के निदान के लिए अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बांका शाखा के कर्मियों ने गुरुवार को अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखने का आह्वान किया है. मालूम हो कि ग्रामीण डाककर्मी पिछले नौ दिनों से हड़ताल पर हैं जिससे पूरे देश की डाक व्यवस्था चरमरा गयी है. उनके […]
बांका: अपनी समस्याओं के निदान के लिए अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बांका शाखा के कर्मियों ने गुरुवार को अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखने का आह्वान किया है. मालूम हो कि ग्रामीण डाककर्मी पिछले नौ दिनों से हड़ताल पर हैं जिससे पूरे देश की डाक व्यवस्था चरमरा गयी है. उनके द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग प्रमुख है.अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह ने हड़ताल कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है.
अब लड़ाई आर पार की होगी सरकार के साथ प्रथम स्तर की वार्ता विफल हो गयी है. किसी भी कीमत पर इस बार नहीं झुकेंगे. शाखा सचिव अमरनाथ कुमार ने कहा कि हमारी लड़ाई शोषण व अन्याय के खिलाफ है.ग्रामीण डाक सेवकों से पिछले कई दशकों से आठ से दस घंटे कार्य लिया जा रहा है.
वेतन तीन से पांच घंटे का ही दिया जा रहा है. वहीं हड़ताल को लेकर बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को पत्र लिख कर ध्यान आकृष्ठ कराते हुए कहा है कि ग्रामीण डाक सेवकों की मांग बाजिव है. वे लगातजार नौवें दिन हड़ताल पर हैं, डाक सेवा पूरी तरह प्रभावित हुई है. उनकी प्रमुख मांगों में ग्रामीण डाककर्मियों का विभागीकरण कर सभी सुविधा प्रदान करने, सेवा भरती की संरचना में न्यायाधीश समिति का गठन करने व डाक विभाग के कारपोरेशन प्रस्ताव के टास्क फोर्स को रोके जाने सहित अहम मांग शामिल है. केंद्रीय संचार मंत्री से अनुरोध किया गया है कि हड़ताल कर्मियों का आंदोलन समाप्त कर इनकी सेवा नियमित करते हुए सारी सुविधाएं प्रदान की जाये. इस मौके पर छविनाथ मंडल, गुणोश्वर ठाकुर, श्रीधर महोली,राकेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, अरविंद पंजियारा, राम प्रसाद राय,राम प्रसाद मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement