बैठक में एकाएक बारा गांव के भृगु नंदन पंडित, के पुत्र प्रियरंजन कुमार पंडित घूस गये व सत्यवती कुमारी के ऊपर सिंदूर फेंक दिया. अन्य सलाहकारों ने लड़का को पकड़ कर एक रूम में बंद कर बीडीओ व पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के आने पर लड़का को पुलिस के हवाले कर दिया गया. लड़का के अनुसार वह लड़की को पांच वर्षो से जानता है. लड़की की बड़ी बहन उसकी भाभी है.
Advertisement
किसान सलाहकार पर फेंका सिंदूर
बेलहर: प्रखंड स्थित कृषि भवन में गुरुवार को बीएओ की बैठक में घुस कर एक युवक ने किसान सलाहकार के ऊपर सिंदूर फेंक दिया. इस पर युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बेलहर पंचायत के टेंगरा गांव की सत्यवती कुमारी जो धौरी पंचायत में किसान सलाहकार के पद पर नियुक्त थी […]
बेलहर: प्रखंड स्थित कृषि भवन में गुरुवार को बीएओ की बैठक में घुस कर एक युवक ने किसान सलाहकार के ऊपर सिंदूर फेंक दिया. इस पर युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बेलहर पंचायत के टेंगरा गांव की सत्यवती कुमारी जो धौरी पंचायत में किसान सलाहकार के पद पर नियुक्त थी बीएओ की बैठक में आयी थी.
इसी लड़की से एक वर्षो से उसने प्यार करने की बात कही. बताया कि एक माह पूर्व दोनों की शादी भी तय हो गयी थी, लेकिन लड़की के पिता ने लड़की की शादी पुन: किसी दूसरे जगह तय कर दी, इससे आक्रोशित होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं लड़की ने भी सारी बातों को सही ठहराया व उसी लड़के के साथ शादी करने को राजी हो गयी. दोनों पक्षों के परिजनों ने भी शादी को लेकर सहमति जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement