फोटो 22 बांका : 109 नंबर फोटो पहले फाइल में भेज दिया गया है. चंदन कुमार, बांका मंदार को पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा देने के संकल्प में गुरुवार को मंदर की धरती पहुंचे सीएम का स्थानीय लोगों ने गरम जोशी से स्वागत किया. ज्ञात हो कि सभास्थल पर भीड़ की कमी को देखते हुए विद्यालय के बच्चे को भी सभास्थल पर बैठा दिया गया था. अत्यधिक धूप की वजह से छोटे-छोटे बच्चे परेशान थे. प्यास से उनकी हालत खराब हो रही थी. विद्यालय परिसर में सभा आयोजित होने की बात सुन कर हर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने सभा कक्ष में सीएम के मंच पर उपस्थित होने के घंटों पहले पहुंच गये थे. करीब दो घंटों तक बच्चे जब धूप में बैठे रहे तब सभा की शुरुआत हुई. इधर जैसे-जैसे धूप चढ़ती गयी बच्चों पानी के प्यास से हल्ला करना आरंभ कर दिया. फिर भी पानी की व्यवस्था नहीं की गयी. अंत में बच्चे विद्यालय भवन में ही जा कर पानी पी पाये. सीएम जब तक सभा को संबोधित करते रहे तब तक उक्त ड्रामा चलाता रहा.
सभास्थल का भरने के लिए स्कूली बच्चों का लिया सहारा
फोटो 22 बांका : 109 नंबर फोटो पहले फाइल में भेज दिया गया है. चंदन कुमार, बांका मंदार को पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा देने के संकल्प में गुरुवार को मंदर की धरती पहुंचे सीएम का स्थानीय लोगों ने गरम जोशी से स्वागत किया. ज्ञात हो कि सभास्थल पर भीड़ की कमी को देखते हुए विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement