33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध में डूबने से 26 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में कोहराम.

बांध में डूबने से 26 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में कोहराम.

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के भितिया बाजार निवासी 26 वर्षीय कुंदन कुमार साह का बांध में डूबने से मौत हो गया. मामले की जानकारी देते हुए भितिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र जूनियर व मृतक के पिता डिगो साह ने बताया कि कुंदन कुमार दरवाजे पर बैठा हुआ था. अचानक वे भितिया बांध की ओर घर से दोपहर में निकाल गया. कुछ देर होने के बाद जब वे नहीं आया तो उसे खोजने के लिए परिसर घर से निकले. जिसमें उक्त युवक को बांध के पानी में डूबा हुआ पाया गया. काफी मशक्त के बाद लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाते हुए मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया. सूचना मिलते ही 112 नंबर गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. परिजनों ने बताया कि कुंदन कुमार का शादी शंभुगंज थाना क्षेत्र के बेलसिरा गांव में विगत चार वर्ष पूर्व हुआ था. घटना के बाद पत्नी नेहा कुमारी दहाड़ मार कर रो रही थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें