बांका: प्रखंड क्षेत्र के दो वर्ष से गुमशुदा बालक को बांका पुलिस ने पटना के कृष्णापुरी थाना से बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार जगाय निवासी उपाध्याय लैया के पुत्र कार्तिक लैया को बांका के एक न्यायाधीश दंडाधिकारी के अंगरक्षक ने यह कह कर अपने बहन के यहां पटना में छोड़ा कि उसकी सभी तरह की देखरेख व पढ़ाई अपने खर्च से करायेगा. इसी दौरान जब उसे पटना के कृष्णापुरी थाना अंतर्गत बहन के घर छोड़ तो 15 दिनों के बाद किसी को बीना बताये भाग गये.
भागने जाने की सूचना पिता उपाध्याय लैया को दिया गया. पिता ने पुत्र को सही सलामत मांग के लिए एसपी के पास आवेदन देकर गुहार लगायी. एसपी ने कार्रवाई करते हुए युवक का छानबीन करने लगा. खोजबीन के दौरान उक्त युवक को पटना के चाय दुकान से बरामद कर लिया, जिसे बांका थाना एसआइ जैनूल हक, उपेंद्र कुमार, सिपाही उदय कुमार पटना पहुंच कर युवक को बांका लाया.
इसके बाद बांका कोर्ट में पेश किया. गोदाम में चोरी बांका. शहर स्थित बाबु टोला आदर्श नगर स्थित लघु सिंचाई गोदाम से चोरों ने समान की चोरी कर ली. थाना सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार गोदाम में रखे समान को चोर ने चारी कर ली. इसकी सूचना विभाग के कनीय अभियंता आशिष कुमार ने टाउन थाना में आवेदन देकर चोर के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की मांग की है.