Advertisement
जिलेवासियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
रजौन : प्रखंड के फैजपुर गांव में ग्रामीण पेयजल योजनाओं का शिलान्यास व स्वच्छता का जन आह्वान करते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 2016 तक सूबे के हर गांव-गांव तक शुद्घ पेयजल मुहैया कराने की सरकार की योजना है. मंत्री श्री सिंह गुरुवार को रजौन प्रखंड […]
रजौन : प्रखंड के फैजपुर गांव में ग्रामीण पेयजल योजनाओं का शिलान्यास व स्वच्छता का जन आह्वान करते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 2016 तक सूबे के हर गांव-गांव तक शुद्घ पेयजल मुहैया कराने की सरकार की योजना है.
मंत्री श्री सिंह गुरुवार को रजौन प्रखंड के तिलकपुर पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय फैजपुर के प्रांगण में मिनी जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी. इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने रिमोट से बटन दबाकर ककवारा, बौसी, फुल्लीडुमर, डुमरामा, खेसर, अठपहरा, बटसार, चिरौता, घेरघडा, टेंगरा, केनुआ, झरना, बेला, गिद्घा, बनगामा, गेरूआ, पायलकुरिया, नवीबांध, महादेवपुर, धर्मराय, बिक्र मपुर, चकसिया, सतपट्टी सहित चौबीस अन्य मिनी जलापूर्ति योजना का भी शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में बिहार के कृषि मंत्री व बांका के प्रभारी मंत्री नरेंद्र सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद थे. शिलान्यास का कार्य दोनों मंत्रियों ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने विद्यालय के भूमिदाता द्वारा निर्मित एक अतिरिक्त भवन का उदघाटन भी किया. विद्यालय को जमीन देने वाले भूमिदाता स्वर्गीय अजबलाल सिंह के नाम से अब विद्यालय का नाम अजबलाल सिंह प्रोन्नत मध्य विद्यालय फैजपुर जाना जायेगा. कृषि मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार बिहार को देश के विकसित राज्यों की श्रृंखला में लाने के लिए कृतसंकंल्पित है. इस दौरान स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धोरैया विधानसभा को राज्य के विकसित विधानसभा की श्रेणी में लाने लिए वे कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे.
जिप अध्यक्षा स्वेता कुमारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांका की समस्याओं की ओर मंत्रियों का ध्यान आकृष्ट कराया. कार्यक्रम का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने की. इस दौरान बांका के जिलाधिकारी साकेत कुमार, पुलिस अधीक्षक डां सत्यप्रकाश, विभाग के मुख्य अभियंता जयशंकर चौधरी, अधीक्षण अभियंता पी एन शर्मा, कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी, विद्यालय के भूमिदाता स्वर्गीय अजबलाल सिंह के बडे पौत्र विजय कुमार सिंह, सीताराम सिंह, राजीव रंजन के अलावे जिला जदयू अध्यक्ष ओमप्रकाश, मनोज सिंह, जिप सदस्य उमेश वर्मा, मुखिया संदीप सिंह, मनिद्र प्रसाद सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, डां सुभाष प्रसाद सिंह, जयप्रकाश सिंह, जितेंद्र प्रसाद सिंह, महेश्वरी प्रसाद सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह, जनार्धन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement