नयी दिल्ली : मौजूदा राष्ट्रमंडल चैम्पियन श्रेयसी सिंह ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में खिताब जीता. बिहार की रहने वाली श्रेयसी ने फाइनल में पंजाब की राजेश्वरी कुमारी को मात दी. उसने 50 में से 42 शाट निशाने पर लगाये, जबकि राजेश्वरी ने 38 शाट लगाये. यह श्रेयसी के कैरियर का चौथा व्यक्तिगत राष्ट्रीय खिताब है, जबकि ट्रैप में उसने पहली बार खिताब जीता है. क्वालीफिकेशन दौर में राजेश्वरी ने 125 में से 118 स्कोर किया.
श्रेयसी ने 112 का स्कोर करके चौथा स्थान हासिल किया. मध्य प्रदेश की प्रगति दुबे ने कांस्य पदक जीता. राजेश्वरी ने पंजाब की इनाया विजय सिंह और प्रभसुखमन कौर के साथ महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीता. पंजाब की तिकड़ी ने 319 अंक बनाये, जबकि राजस्थान ने 311 अंक बनाकर दूसरा और मध्य प्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया. दिल्ली की वर्धा शर्मा ने शूट आफ में जूनियर महिला ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण जीता, जबकि मप्र की मनीषा कीर ने रजत पदक हासिल किया. प्रीति रजत को कांस्य पदक मिला. मनीषा, प्रीति और नीरू ने मप्र को स्वर्ण दिलाया. हरियाणा को रजत और दिल्ली को कांस्य पदक मिला.