21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी थानों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

बांका : प्रमुख चौक-चौराहों के साथ जिले के सभी थाने भी 24 घंटे तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे. जानकारी के मुताबिक गृह विभाग के निर्देश के आलोक में सभी थाना में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने की विभागीय कार्रवाई शुरु कर दी गयी है. प्रथम चरण में ही जिले के सभी थाना व ओपी में […]

बांका : प्रमुख चौक-चौराहों के साथ जिले के सभी थाने भी 24 घंटे तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे. जानकारी के मुताबिक गृह विभाग के निर्देश के आलोक में सभी थाना में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने की विभागीय कार्रवाई शुरु कर दी गयी है. प्रथम चरण में ही जिले के सभी थाना व ओपी में सीसीटीवी कैमरा की सुविधा बहाल कर दी जायेगी. इसके लिए कंपनी की टीम थाना बार पहुंचकर सर्वे का कार्य शुरु कर दिया गया है.

प्रत्येक थाने में तीन से लेकर आधा दर्जन कैमरे लगाये जायेंगे. प्रमुख रुप से थानाध्यक्ष कक्ष, बरामदा, हाजत, मालखाना, बाहरी परिसर सहित अन्य जरूरी जगहों पर कैमरा इंस्टॉल किया जायेगा. दरअसल, बांका थाना में कई वर्ष पूर्व सीसीटीवी लगाया गया था, परंतु लंबे समय से तकनीकी खराबी की वजह से बंद है. परंतु सरकार अब सभी थाना व ओपी में इसे लगाने जा रही है.
जिला मुख्यालय में सदर थाना के साथ एसएसी एसटी व महिला थाना में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इसके साथ ही कुल 21 थाना व ओपी में कैमरा लगाया जायेगा. इसके लिए राशि का भी आवंटन कर दिया गया है. इसके अलावा प्रमुख चौक-चौराहा के साथ विभिन्न मार्केट में भी सीसीटीवी लगाने का प्रयास किया. जबकि सभी राज्य सीमावर्ती पर कैमरा काम कर रहा है.
बांका पहुंच चुकी है कंपनी की टीम, थाना पहुंच किया जा रहा सर्वे
पुलिस कर्मियों के व्यवहार व बिचौलिये पर रखी जायेगी नजर
सीसीटीवी कैमरा लगाने के पीछे कई बिंदु स्पष्ट हैं. दरअसल, शिकायत मिलती रहती है कि थाना में पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों का व्यवहार फरियादी के लिए अनुकूल नहीं रहता है. डांट-फटकार के साथ मारपीट तक की दी जाती है. यही नहीं थाना में दलाली प्रथा की भी शिकायत मिलती रहती है. परंतु सीसीटीवी कैमरा लगाने के बाद 24 घंटा थाना के अंतर्गत घटित घटनाओं का रिकार्ड जमा रहेगा. एसपी सहित वरीय अधिकारी कभी भी इसकी जांच कर सकते हैं. साथ ही शिकायत पर अविलंब संज्ञान भी लिया जा सकता है.
जिले के सभी थाना में सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. इसके लिए सर्वे का कार्य शुरु कर दिया गया है. सर्वे का कार्य समाप्त होते ही कैमरा इंस्टॉल कर दिया जायेगा. सीसीटीवी में दर्ज फूटेज को भी सुरक्षित रखा जायेगा. इसके अलावा प्रमुख चौक-चौराहा व मार्केट में भी सीसीटीवी लगाने का प्रयास है.
अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें