- इस खरीफ मौसम में गैर अच्छादित खेती वाले किसानों को चिन्हित कर प्राथमिकता से करायी जायेगी वैकल्पिक फसल की खेती
- पंचायतवार अच्छादित व गैर अच्छादित खेतों का जुटाया जा रहा आंकड़ा
- डीएम ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर धान के अलावा अन्य फसलों पर खेती से जुड़ी बतायी अपनी रणनीति
Advertisement
अब होगी जलवायु परिवर्तन के अनुरूप खेती पंचायतवार कृषि कैलेंडर किया जायेगा तैयार
इस खरीफ मौसम में गैर अच्छादित खेती वाले किसानों को चिन्हित कर प्राथमिकता से करायी जायेगी वैकल्पिक फसल की खेती पंचायतवार अच्छादित व गैर अच्छादित खेतों का जुटाया जा रहा आंकड़ा डीएम ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर धान के अलावा अन्य फसलों पर खेती से जुड़ी बतायी अपनी रणनीति बांका : अपेक्षित बारिश नहीं होने […]
बांका : अपेक्षित बारिश नहीं होने की वजह से खरीफ में प्रमुख रुप से धान की खेती पर बुरा असर पड़ा है. नतीजतन, किसान गंभीर चिंता में हैं. डीएम कुंदन कुमार एक पंचलाइन हम सब ने ठाना है, सुखाड़ को भगाना है, से इसका तोड़ निकाला है. डीएम की कृषि रणनीति के मुताबिक अब बदलते मौसम के अनुरुप जिले में खेती करायी जायेगी.
इसके लिए पंचायत स्तर पर ठोस योजना बनाकर धरातल पर उतारा जायेगा. इस निमित्त सोमवार को डीएम ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक के उपरांत अपने कार्यालय वेश्म में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया.
डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन का भयंकर रुप दिख रहा है. हमें पर्यावरण के संकेत को समझना होगा, और उसी संकेत के आधार पर खेती को भी ढालना होगा. कहा कि केवल धान खेती के भरोसे किसान को नहीं रहना चाहिए. परंगागत के साथ वैकल्पि फसल के जरिये भी किसान धान से अधिक आय कमा सकते हैं.
सरकारी योजना जो है वह चलायी जायेगी, इसके अलावा वैकल्पिक खेती को भी मजबूत करना है. इसके लिए उन्होंने पंचायतव एक रणनीति तैयार की है. जिसके तहत अबकी खरीफ में गैर अच्छादित खेत का आकलन कर रकवा के हिसाब से डाटा तैयार किया जायेगा. गैर अच्छादित खेत से जुड़े किसानों को अबकी मौसम में ही वैकल्पिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. सभी किसानों को भी जोड़ा जायेगा.
किसानों से धान के अलावा कुलथी, सरसों, साग, तोरइ, अरहर सहित अन्य फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. समीक्षा बैठक में उन्होंने पंचायतवार आवश्यकतानुसार खेती के लिए कृषि कलेंडर बनाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी संबंधित आंकड़ा भी तैयार करने का निर्देश दिया. इसके अलवा उन्होंने बीज वितरण सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया.
फुल्लीडुमर कृषि समन्वयक का कटा 10 फीसदी वेतन
समीक्षा बैठक के क्रम में फुल्लीडुमर प्रखंड के किसान सलाहकार सदानंद ने जानकारी दी कि उन्होंने सादपुर पंचायत में ककौरी की खेती को प्रोत्साहित किया गया था. सादपुर के कृषि समन्वयक प्रवीण पाण्डेय को इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नही रहने पर डीएम ने वेतन में 10 फीसदी की कटौती का निर्देश दिया.
बेलहर में फूल की होगी खेती
डीएम ने बेलहर बीएओ सह हॉर्टीकल्चर विशेषज्ञ रजनीश जिरायु को बेलहर सहित अन्य उपर्युक्त क्षेत्रों फूल की खेती का निर्देश दिया है. डीएम के मुताबिक बीएओ ने कई क्षेत्र में इसका प्रयोग किया है, जिससे सफलता भी मिली है. लिहाजा, निर्देश दिया गया है कि गुलदाउदी, गेंदा व ग्लेडियोलस फूल की खेती से किसानों को जोड़ें. यह लाभ का सबसे उत्तम साधन है.
आज से पंचायतों में लगेगी किसानों की बैठकी
डीएम ने जिले के सभी कृषि समन्वयक व किसान सलाहाकार को पंचायत बार किसान गोष्ठी आयोजित करने का निर्देश दिया है. मंगलवार से यह अभियान शुरु हो जायेगा. किसान गोष्ठी में विशेषकर उन किसानों को वैकल्पिक फसल के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा, जो खरीफ के धान खेती में पानी की कमी से पिछड़ गये हैं.
साथ ही उन्हें खेती के तरीके, मिट्टी के अनुरुप वैकल्पिक फसल का चयन, कीट उपचार व सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराये जायेंगे. बिक्री व आय की भी जानकारी दी जायेगी. वहीं केवीके टीम को भी पंचायत वार भ्रमण कर वैकल्पिक फसल की जानकारी देने को कहा है. साथी खरपतवार नष्ट करने व खाद, बीज सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराते हुए डीएम को प्रतिदिन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है.
ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगी मेरी बगिया योजना
डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि कृषि के साथ पर्यावरण संरक्षण व संतुलन लोकर भी अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मेरी बगिया योजना शुरु की गयी है. इसके तहत प्रत्येक किसान को दो सौ फलदार पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. किसान अपने परती या खेती के अगल-बगल पौधरोपण कर सकते हैं.
मनरेगा के तहत इसे प्रोत्साहित किया जायेगा. पीओ व पीआरएस किसान को अमरुद, आम, चिकू सहित अन्य फलदार पौधे उपलब्ध करायें. किसान को खाद भी उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही बगीचा के सुरक्षा के लिए घेरा का भी प्रबंध किया जायेगा. पौधे व अन्य संसाधन नि:शुल्क मुहैया कराया जायेगा. डीएम के मुताबिक अबतक इस योजना के तहत 77 हजार पौधे लग चुके हैं.
बांका : शहर के आरएमके इंटर स्कूल में सोमवार को वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में विद्यालय के करीब एक सौ से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया.
प्रशिक्षण शिविर में एलडीएम अभय कुमार सिंह व वित्तीय साक्षरता सलाहकार अर्जुन प्रसाद सिंह द्वारा छात्रों को बैंक के विभिन्न योजानाओं सहित बैंक खाता आदि की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में छात्रों को बचत खाता, चालू खाता, आवर्ती खाता, सावधिक खाता सहित लचीली जमा योजान खाता की विस्तृत जानकारी दी गयी.
इससे पूर्व शिविर को संबोधित कर एलडीएम ने कहा कि किसी इंसान की तरक्की उनके कार्यशैली, वित्तीय प्रबंधन आदि अहम पहलू है. वहीं वित्तीय सलाहकार ने कहा कि आपकी सफलता आपका वित्तीय प्रबंधन ही है. छात्र जीवन से ही वित्तीय प्रबंधन आपकी सफलता को प्रशस्त करेगा. इस मौके पर स्कूल प्राचार्य जेपी सुधाकर, शिक्षक राकेश कुमार सहित छात्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement