कटोरिया : कटोरिया थाना परिसर में मद्य निषेध के तहत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली. इंस्पेक्टर एमएम आलम ने सामूहिक रूप से सभी पुलिस पदाधिकारियों को आजीवन शराब नहीं पीने एवं नई उत्पाद नीति को लागू करने में सहयोग प्रदान करने की शपथ दिलायी.
Advertisement
पुलिस ने ली आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ
कटोरिया : कटोरिया थाना परिसर में मद्य निषेध के तहत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली. इंस्पेक्टर एमएम आलम ने सामूहिक रूप से सभी पुलिस पदाधिकारियों को आजीवन शराब नहीं पीने एवं नई उत्पाद नीति को लागू करने में सहयोग प्रदान करने की शपथ […]
इंस्पेक्टर के साथ-साथ शपथ-पत्र पढ़ते हुए पुलिस कर्मियों ने कहा कि ‘मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि अपने कर्तव्य का पालन करते हुए दैनिक जीवन में शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होंगे. शराबबंदी को लागू करने के लिये विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित करेंगे. शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार होंगे.’
शपथ-ग्रहण समारोह में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अवर निरीक्षक अलखदेव शर्मा, महेश कुमार झा, शंभुनाथ यादव, सअनि अनिल कुमार, जनार्दन दूबे, एसडीपीओ कार्यालय के रीडर त्रिभुवन चौधरी, महिला आरक्षी सुनीता देवी, ममता कुमारी, रिंकू कुमारी, प्रीति कुमारी, सिपाही रंधीर कुमार यादव, सुनील कुमार पासवान, संजय पाल, अमृत बहादुर कार्की, अनिस कृष्ण बहादुर गिरी, मनी कुमार राई, वितंतु मनोज कुमार यादव आदि शामिल हैं.
इधर, जयपुर जयपुर थाना परिसर में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी. मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अरूण कुमार, मनोरंजन कुमार, सअनि कपिलदेव यादव, मैनेजर सिंह के अलावा पुलिस बल आदि मौजूद थे.
इधर, आनंदपुर ओपी एवं सूइया थाना परिसर में भी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने भी शपथ ली. आनंदपुर ओपी परिसर में ओपीध्यक्ष सतीश कुमार ने शपथ दिलायी. सूइया थाना परिसर में थानाध्यक्ष नसीम खां ने शपथ दिलायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement