जयपुर : जयपुर थाना क्षेत्र के कुदरखुसो गांव में दुलुम मुर्मू (19वर्ष) पिता स्व लुच्चा मुर्मू ग्राम दुनुआ की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवती के भाई मोहन मुर्मू ने थाना में अपनी बहन के प्रेमी, उसके पिता व बहनोई के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
जहर खिलाकर युवती की हत्या का लगाया आरोप
जयपुर : जयपुर थाना क्षेत्र के कुदरखुसो गांव में दुलुम मुर्मू (19वर्ष) पिता स्व लुच्चा मुर्मू ग्राम दुनुआ की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवती के भाई मोहन मुर्मू ने थाना में अपनी बहन के प्रेमी, उसके पिता व बहनोई के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में प्रेमी […]
प्राथमिकी में प्रेमी के पिता सोमलाल टुडु, प्रेमी कटिक टुडु ग्राम कुदुरखुसो थाना जयपुर एवं प्रेमी के बहनोई मनोज हैंब्रम ग्राम बुढ़वाकुरा थाना मोहनपुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया.
मोहन मुर्मू ने बताया है कि उसकी बहन दुलुम मुर्मू (19वर्ष) का प्रेम-प्रसंग कुदरखुसो गांव के कटिक टुडु के साथ चल रहा था. बहन बराबर प्रेमी कटिक टुडु के घर चली जाती थी. दो-तीन दिन रहकर पुन: वापस घर चली आती थी. बहन गत 22 जून शनिवार को भी कटिक टुडु के घर गयी थी. कटिक टुडु अगली सुबह 23 जून रविवार की सुबह उसके घर आकर कहा कि दुलुर्मू मुर्मू की तबियत खराब है.
वह अपनी पत्नी खुशबू टुडु के साथ कुदरखुसो गांव पहुंचा, तो देखा कि बहन उल्टी कर रही है. सोमलाल टुडु, कटिक टुडु व मनोज हेब्रम उसकी बहन को ऑटो पर लाद कर देवघर ले जा रहे थे. वहभी अपनी पत्नी के साथ पीछे-पीछे मोटरसाइकिल से देवघर जाने लगा. धनियामारनी गांव पहुंचते ही बहन दुलुम मुर्मू की मौत हो गयी.
शव को वापस कुदरखुसो गांव लाया गया. मोहन का कहना है कि बहन के प्रेमी व उसके परिजन शव का दाह संस्कार करने लगे, तो उसने रोक दिया औरअपने गांव दुनुआ चला आया. सभी रविवार की रात्रि ग्यारह बजे बहन के शव को दुनुआ गांव में घर के दरवाजे पर रख कर चला गया. मोहन मुर्मू ने आशंका जतायी है कि उसकी बहन की हत्या प्रेमी, उसके पिता व बहनोई ने मिल कर जहरीला पदार्थ खिला कर कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement