Advertisement
फाइनेंस कर्मी से दो लाख की लूट
बांका :सदर थाना क्षेत्र के बांका-बेलहर मुख्यमार्ग पोखरीया समीप धावा नहर के पास भारत फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों से तीन बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख नगद की लूटपाट की. घटना बुधवार साढ़े चार बजे दिन की है. जानकारी के मुताबिक फाइनेंस कंपनी के धर्मराज कुमार व पवन कुमार केड़िया की ओर से फिल्ड […]
बांका :सदर थाना क्षेत्र के बांका-बेलहर मुख्यमार्ग पोखरीया समीप धावा नहर के पास भारत फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों से तीन बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख नगद की लूटपाट की. घटना बुधवार साढ़े चार बजे दिन की है. जानकारी के मुताबिक फाइनेंस कंपनी के धर्मराज कुमार व पवन कुमार केड़िया की ओर से फिल्ड वर्क कर वापस बांका लौट रहे थे. इस दौरान धावा नहर के पास पीछा कर रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी के बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया.
बाइक गिरते ही बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर दोनों कर्मियों को सावधान रहने की धमकी दी. एक बदमाश ने पैर से डिक्की तोड़ कर करीब दो लाख से अधिक नगदी लूट ली. इस दौरान सड़क से कई वाहन गुजर रहे थे, परंतु किसी ने मदद नहीं की. घटना को अंजाम देकर बाइक से तेज गति पकड़ सभी बदमाश केड़िया की ओर फरार हो गये. लूट के बाद दोनों कर्मी काफी भयभीत थे. उन्होंने अविलंब इसकी सूचना सदर थाना को दिया. साथ ही अज्ञात तीन अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी.
वहीं लूट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने एक पुलिस टीम को घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया. परंतु देर शाम तक संलिप्त बदमाश की गिरफ्तारी या उसकी पहचान नहीं हो पायी. वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत का वातावरण कायम हो गया है. दरअसल, कुछ वर्षों से इस मार्ग में लूटपाट की कोई बड़ी घटना नहीं घटी थी. कई वर्ष पूर्व इस इलाके में आधा दर्जन बदमाश सक्रिय थे, जो अक्सर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. लूटपाट की इस बड़ी घटना ने निश्चित रूप से पुलिस को एक नयी चुनौती दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement