21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपायरी दवा मामले में औषधि निरीक्षक पहुंचे कुर्साकांटा, दुकान का लिया जायजा

कुर्साकांटा : बीते दिनों प्रखंड मुख्यालय स्थित एक दवा दुकान से मरीज को दवा दुकानदार द्वारा एक्सपायरी दवा देने को लेकर गंभीर स्थिति में पीएचसी कुर्साकांटा पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. जिसे दैनिक समाचार पत्रों ने प्रमुखता से छापा भी था. इसका असर हुआ कि इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी जागा […]

कुर्साकांटा : बीते दिनों प्रखंड मुख्यालय स्थित एक दवा दुकान से मरीज को दवा दुकानदार द्वारा एक्सपायरी दवा देने को लेकर गंभीर स्थिति में पीएचसी कुर्साकांटा पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. जिसे दैनिक समाचार पत्रों ने प्रमुखता से छापा भी था. इसका असर हुआ कि इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी जागा

. मामले में सोमवार को औषधि निरीक्षक शिवशंकर कुमार पीएचसी कुर्साकांटा पहुंचे. उन्होंने पीएचसी प्रभारी डॉ ओमप्रकाश मंडल से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने कुर्साकांटा पुलिस के सहयोग से प्लस टू उच्च विद्यालय के निकट उक्त दवा दुकान का निरीक्षण किया. जहां डीआई को केवल दवाई दुकान की रैक लगी खाली दुकान ही मिली.
डीआई ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि किसी ने यहां किसी ने दवा दुकान होना स्वीकार किया तो किसी ने यहां दुकान होने से इनकार कर दिया. काफी मशक्कत के बाद भी डीआई के हाथ खाली ही रहे. इसी क्रम में डीआई ने डॉ आरएन झा से मिलकर मामले की अद्यतन जानकारी ली.
खाली दवा दुकान देखकर डीआई भी कुछ देर के लिए सकते में आ गये. उन्होंने बताया कि उक्त कमरे के गृहस्वामी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन गृहस्वामी के घर में नहीं रहने के कारण कोई जानकारी नहीं मिल सकी. डीआई शिवशंकर कुमार ने हटिया रोड स्थित नेहा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया.
इस बाबत उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर की रूटीन जांच की गयी. मेडिकल स्टोर में मौजूद दवा का मिलान किया गया. मेडिकल स्टोर के मालिक को दवा की खरीद पंजी व अन्य कागजात को लेकर कार्यालय बुलाया गया है. मौके पर डीआई के साथ पीएचसी कुर्साकांटा के डॉ राजेश रौशन, कुर्साकांटा थाना के सअनि भरत प्रसाद यादव, हरेंद्र प्रसाद यादव सदलबल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें