बांका : फ्रैंकिंग मशीन की झंझट से मुक्ति मिल गयी है. अब जरूरतमंद को इ-स्टाम्प की सुविधा दी जा रही है. जी हां, बीते 12 मार्च से स्टॉक होल्डिंग कंपनी ने एडीओ कैंपस स्थित स्टांप कार्यालय में काम शुरू कर दिया है.
Advertisement
फ्रैंकिंग मशीन का झंझट खत्म मिलेगा इ-स्टाम्प, तैयारी शुरू
बांका : फ्रैंकिंग मशीन की झंझट से मुक्ति मिल गयी है. अब जरूरतमंद को इ-स्टाम्प की सुविधा दी जा रही है. जी हां, बीते 12 मार्च से स्टॉक होल्डिंग कंपनी ने एडीओ कैंपस स्थित स्टांप कार्यालय में काम शुरू कर दिया है. अब सभी टिकट इ-पद्धति से बिक्री होगी. इसमें किसी तरह की दलाली व […]
अब सभी टिकट इ-पद्धति से बिक्री होगी. इसमें किसी तरह की दलाली व अवैध उगाही की भी संभावना कम है. जानकारी के मुताबिक दस रुपये से असीमिति राशि की टिकट खरीदी जा सकती है. खास बात यह है कि टिकट पर आवेदक का नाम सहित अन्य जानकारियां अंकित रहेगी. जिससे इस टिकट का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
इस तकनीक से सरकारी राजस्व में भी वृद्धि की भारी संभावनाएं हैं. जानकारी के मुताबिक तीन दिन के अंदर तीन लाख रुपये की टिकट बिक्री हो चुकी है, जबकि पहले ही दिन 70 हजार 250 रुपये की टिकट बिकी थी.
इस सुविधा का पूरा नाम इ-स्टाम्प एवं इ-पंजीकरण संग्रह केन्द्र है. लिहाजा, जमीन रजिस्ट्रेशन शुल्क भी ऑनलाइन पद्धति से ऑन-द-स्पॉट जमा ले लिया जायेगा. इसके अलावा अन्य तरह के सभी रेवेन्यु यहां जमा करा सकते हैं.
टिकट के पहले भरकर जमा करना होगा फार्म
टिकट सहित निबंधन शुल्क से संबंधित सुविधा लेने के लिए फार्म भरकर काउंटर पर जमा करना होगा. टिकट व निबंधन शुल्क जमा करने के लिए अलग-अलग फार्म है. फार्म में ग्राहक को अपना नाम, पता सहित अन्य जानकारी अंकित कर जमा करना होगा. इसके लिए ऑनलाइन पद्धति से टिकट निर्गत की जायेगी. वहीं इस सुविधा को संचालित करने के लिए दो कर्मी को नियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement