Advertisement
चोर कहकर समधी व दामाद से की मारपीट
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़वासनी गांव में चोर कहकर समधी एवं दामाद के साथ मारपीट की गयी. मामले को लेकर आनंदपुर अंतर्गत धनौछी गांव के अर्जुन यादव पिता रवि यादव ने अपने समधी बड़वासनी निवासी प्रेम यादव उर्फ परमानंद यादव, समधिन मंजू देवी सहित 5 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर […]
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़वासनी गांव में चोर कहकर समधी एवं दामाद के साथ मारपीट की गयी. मामले को लेकर आनंदपुर अंतर्गत धनौछी गांव के अर्जुन यादव पिता रवि यादव ने अपने समधी बड़वासनी निवासी प्रेम यादव उर्फ परमानंद यादव, समधिन मंजू देवी सहित 5 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आवेदक ने बताया है कि उसके पुत्र पप्पू यादव की शादी बड़वासनी गांव के प्रेम यादव की बेटी चांदनी के साथ हुआ है. आवेदक की पुत्रवधू गर्भवती है, जो अपने मायके में कुछ दिनों से अपने बेटे आदित्य कुमार के साथ रह रही है. इधर घर में हो रहे सुरजाहू पर्व को लेकर आवेदक का बेटा गत शुक्रवार को अपनी पत्नी एवं बेटा को लाने ससुराल गया था. जहां पति-पत्नी में हुए कुछ विवाद एवं पुत्रवधू के गर्भवती होने के कारण वह घर आने को तैयार नहीं हुई.
जिसके बाद आवेदक का बेटा शनिवार को वापस घर चला आया. जहां से संध्या करीब साढ़े छह बजे आवेदक अपने दोनों पुत्र एवं 5 अन्य ग्रामीणों के साथ चार मोटरसाइकिल से पोते को पर्व में घर आने देने की आग्रह करने के लिए बड़वासनी पहुंचा. जहां पहुंचते ही ताक लगाकर बैठे समधी एवं समधिन ने चोर का हल्ला करना शुरू कर दिया.
हल्ला सुनकर अन्य ग्रामीण भी दौड़ पड़े और आवेदक एवं उनके साथ आये अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में आवेदक, दोनों पुत्र पप्पू यादव एवं रंजीत यादव, साथ में आये ग्रामीण राजकुमार यादव व महावीर यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. नामजद आरोपियों ने चारों मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की. साथ ही महावीर यादव एवं राजकुमार यादव को बंदी बना लिया.
इधर आवेदक एवं साथ में आये अन्य लोग भागते हुए कटोरिया थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत की. जिसके बाद कटोरिया थाना के अनि भूषण सिंह सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां से दोनों बंदियों को छुड़ाकर नामजद आरोपी प्रेम यादव को गिरफ्तार कर लिया.
जख्मी का इलाज कटारिया रेफरल अस्पताल में कराया गया. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement