बांका : सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के ठीक विपरीत पारिवारिक कलह में पंद्रह दिनों की नवजात बच्ची की निर्मम हत्या की एक हृदयविदारक घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. मां की गोद से छीन कर उसकी नवजात दूधमुंही पुत्री रिंकु कुमारी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. यह घटना आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गांव में शुक्रवार की देर रात्रि घटी. मृत मासूम बच्ची की मां बबीता देवी पति भूदेव यादव शनिवार की सुबह गोद में बच्ची के शव को लिये रोते-बिलखते आनंदपुर ओपी पहुंची. जहां उसने अपनी बड़ी गोतनी ललिता देवी पति सीताराम यादव एवं गोतनी के पुत्र लखन यादव (14 वर्ष) के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी.
आनंदपुर ओपीध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला आरक्षी बल के सहयोग से कांड के नामजद अभियुक्त सह मृत बच्ची की बड़ी मां ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस दूसरे अभियुक्त लखन यादव की गिरफ्तारी को छापेमारी भी कर रही है. पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया है. साथ ही गिरफ्तार ललिता देवी को भी जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में बबीता देवी ने बताया है कि शुक्रवार की रात्रि घरेलू विवाद में बड़ी गोतनी व उसका पुत्र लखन यादव घर में घुस कर मारपीट करने लगा. पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे. इसी क्रम में लखन यादव ने गोद में दूध पी रही नवजात पुत्री को छीन कर गला दबा कर हत्या कर दिया. मृत बच्ची का पिता भूदेव यादव कोलकाता में रहकर मजदूरी करता है.

